एपल मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर के टॉप-एंड वर्जन की बुकिंग शुरू, कीमत BMW 3 से भी ज्यादा

By: Pinki Thu, 12 Dec 2019 2:22:37

एपल मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर के टॉप-एंड वर्जन की बुकिंग शुरू, कीमत BMW 3 से भी ज्यादा

एपल मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर के टॉप-एंड वर्जन की कीमत बीएमडब्यू से भी ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि ऑल न्यू मैक प्रो और प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर को अब खरीदा जा सकता है और यूएस में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।न्यू मैक प्रो की शुरुआती कीमत 425000 रुपए (5999 डॉलर) और प्रो डिस्प्ले की शुरूआती कीमत करीब 354000 रुपए (4,999 डॉलर) है। इसके अपग्रेड वैरिएंट की कीमत 50199 डॉलर (करीब 35,50,000 रुपए) है। इतना ही नहीं, यदि मैक प्रो के साथ प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर और मॉनिटर के लिए स्टैंड लेते हैं तब 6,998 डॉलर (करीब 4,95,000 रुपए) अलग से देने होंगे। यानी तब इसकी कुल कीमत 57,197 डॉलर (करीब 40,53,000 रुपए) हो जाएगी।

वही अगर बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के एंट्री लेवल वैरिएंट की बात करे तो इसकी कीमत 40,750 डॉलर (करीब 28,88,000 रुपए) है। यानी बीएमडब्ल्यू कार की कीमत भी मैक प्रो से 9,449 डॉलर (करीब 6,70,000 रुपए) कम है।

बता दे, एपल मैक प्रो के टॉप वैरिएंट में 28-कोर इंटेल जिऑन प्रोसेसर, 1.5 टैराबाइट ईसीसी रैम, 4 टैराबाइट एसएसडी स्टोरेज, एएमीडी रेडॉन प्रो वेगा 2 डुओ ग्राफिक्स 64 GB HBM2 मेमोरी के साथ आएगा। मैक प्रो की शुरुआती वैरिएंट में 32 GB मेमोरी, ऑक्टा-कोर इंटेल जिऑन प्रोसेसर, रेडॉन प्रो 580 एक्स ग्राफिक्स और 256 GB एसएसडी स्टोरेज दिया है। कंपनी का दावा है कि एपल की सबसे पावरफुल मशीन है। ये ऑरिजनल मैक से 15 हजार गुना ज्यादा तेज है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com