iPhone 12 सीरीज लॉन्च, कंपनी ने कहा - iPhone 12 Mini दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

By: Pinki Wed, 14 Oct 2020 10:03:56

iPhone 12 सीरीज लॉन्च, कंपनी ने कहा - iPhone 12 Mini दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

एपल ने अपनी आईफोन 12 (Apple iPhone 12) सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट के दौरान टोटल चार नए iPhone लॉन्च किए हैं। एपल ने इवेंट में आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) लॉन्च किए है।

कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। एडवांस बुकिंग 23 अक्टूबर से आईफोन 12 के साथ शुरू होगी। इवेंट की शुरुआत एपल के सीईओ टीम कुक ने की।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

- इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
- आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
- फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

इस आर्टिकल में हम आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) के बारे में बताते है।

apple iphone,apple iphone 12,apple iphone series,apple iphone 12 mini,apple iphone pro,apple iphone pro max,about iphone 12 series,tech news ,आईफोन 12

iPhone 12 :

कंपनी का कहना है कि iPhone 12 आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसमें 6।1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज दिए हैं। कंपनी का कहना है कि नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है इसके लिए हमनें अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

iPhone 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट - कीमत

64GB Storage - 79,900 रुपए
128GB Storage - 84,900 रुपए
256GB Storage - 94,900 रुपए

डुअल-रियर कैमरा

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा (Dual Rear Camera) दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

apple iphone,apple iphone 12,apple iphone series,apple iphone 12 mini,apple iphone pro,apple iphone pro max,about iphone 12 series,tech news ,आईफोन 12

iPhone 12 Mini :

iPhone 12 Mini की बात करे तो इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

iPhone 12 Mini की भारत में कीमत


वैरिएंट कीमत

64GB Storage - 69,900 रुपए
128GB Storage - 74,900 रुपए
256GB Storage - 84,900 रुपए

इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं।

apple iphone,apple iphone 12,apple iphone series,apple iphone 12 mini,apple iphone pro,apple iphone pro max,about iphone 12 series,tech news ,आईफोन 12

iPhone 12 Pro :

iPhone 12 Pro में कंपनी ने 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

iPhone Pro की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत

128GB Storage - 1,19,900 रुपए
256GB Storage - 1,29,900 रुपए
512GB Storage - 1,49,900 रुपए

iPhone 12 Pro में A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये चार कलर वेरिएंट्स ग्रे, स्टेनलेस स्टील, गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध होंगे।

दमदार बैटरी


कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी (Battery) से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

apple iphone,apple iphone 12,apple iphone series,apple iphone 12 mini,apple iphone pro,apple iphone pro max,about iphone 12 series,tech news ,आईफोन 12

iPhone 12 Pro Max :

iPhone 12 Pro Max की बात करे तो इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। से भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

iPhone 12 Pro Max की भारत में कीमत

वैरिएंट - कीमत

128GB Storage - 1,29,900 रुपए
256GB Storage - 1,39,900 रुपए
512GB Storage - 1,59,900 रुपए

कंपनी ने इसमें A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

दमदार बैटरी


कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

apple iphone,apple iphone 12,apple iphone series,apple iphone 12 mini,apple iphone pro,apple iphone pro max,about iphone 12 series,tech news ,आईफोन 12

कंपनी ने कहा है कि iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में LiDAR सेंसर दिया गया है। इसे ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स के लिए यूज किया जाएगा। कम रौशनी में फोटॉग्रफी करने के लिए भी इसे काम में लाया जा सकता है। IPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ MegaSafe वायरलेस ऐक्सेसरीज का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके तहत मैग्नेटकली अटैच्ड चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे आप Apple Watch को चार्ज करते हैं यहां भी इस तरह से चार्ज कर पाएंगे। चार्जिंग पैडस पर रख कर भी इसे चार्ज किया जा सकेगा।

iPhone 12 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स में Apple A14 Bionic Chip दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है। Apple A14 Bionic पहला मोबाइल प्रोसेसर है जो 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर बनया गया है। इसमें 6 सीपीयू कोर और चार GPU कोर दिए गए हैं। Apple ने दावा किया है कि ये चिपसेट किसी भी दूसरे स्मार्टफोन्स से 50% फ़ास्ट हैं। आपको बता दें कि इनमें किसी तरह का हाई रिफ़्रेश रेट नहीं है जो आज कल कंपनियां अपने फोन में दे रही हैं।

होम पॉड मिनी लॉन्च

इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी भारत में कीमत 9,900 रुपए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com