मध्य प्रदेश / साधू ने भोजपुर मंदिर में किया शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

By: Pinki Fri, 17 July 2020 6:32:28

मध्य प्रदेश / साधू ने भोजपुर मंदिर में किया शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के लिए पहचाने जाने वाले रायसेन जिले के भोजपुर शिव मंदिर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है- कमाल का गाया, मेरे रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, यह वीडियो भोजपुर मंदिर में शिव तांडव स्त्रोतम पाठ का है, जहां पहुंचे एक बाबा ने मंदिर का शिवलिंग देखकर मुग्ध हो गए और सामने खड़े होकर उन्होंने बिना किसी संगीत के सस्वर पाठ किया। वह शिव तांडव का ऐसे भावविभोर होकर पाठ कर रहे हैं कि जिसने भी इस वीडियो को देखा और सुना वह मंत्रमुग्ध हो गया।

इस वीडियो में दिखाई देने वाले बाबा कालीपुत्र कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं। उनका इंदौर के बाणगंगा इलाके में भी आश्रम है। वो बजरंग सेना के राष्ट्रीय अनुशासन प्रभारी भी हैं। कालीचरण बाबा सावन सोमवार को भोजपुर शिव मंदिर दर्शन करने गए थे। उन्होंने यहां जब ओज और भाव से भरा शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ किया तो उनके साथ मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है।

अनुपम खेर ने लिखा- कमाल का गाया

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो को अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'भक्ति गीत, भारत मे कहीं प्राचीन मंदिरों में से एक इस भक्त के शक्तिशाली और भावपूर्ण गायन को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए, कमाल का गाया'।

anupam kher,shiva tandava strotam,bhojpur temple,kalicharan baba,video viral,madhya pradesh ,मध्य प्रदेश,फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ,शिवलिंग

भोजपुर शिव मंदिर

रायसेन जिले में भोजपुर स्थित परमारकालीन शिव मंदिर देश-विदेश में उत्तर का सोमनाथ के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है। इस शिव मंदिर को दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पहचाना जाता है। गर्भगृह में स्थित 7.5 फुट लंबा और 17.8 फुट परिधि का यह शिवलिंग एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया है जो आश्चर्यजनक है। परमारकालीन इस मंदिर पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में लोग आते रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# फर्जी रिपोर्ट / बिना टेस्ट के ही सबको कोरोना निगेटिव बताता था ये हॉस्पिटल, मालिक गिरफ्तार

# भोपाल / लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा मरीज मिले, चार हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

# तिरुपति बालाजी में कोरोना, मंदिर स्टॉफ में 140 संक्रमित, इनमें 14 पुजारी भी शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com