अमिताभ ने किया गणपति बप्पा का गुणगान

By: Kratika Maheshwari Tue, 02 May 2017 1:18:24

अमिताभ ने किया गणपति बप्पा का गुणगान

अमिताभ बच्चन जल्द सरकार-3 के जरिए बड़े पर्दे पर आने वाले हैं। यह रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। लेकिन परफॉर्मेंस के अलावा इस फिल्म में एक और चीज खास होने वाली है। वह खास चीज है फिल्म में शामिल गणपति बप्पा की आरती जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है। इस गाने को रोहन विनायक ने कंपोज किया है। इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक बीच पर की गई। इसमें गणपति बप्पा के विसर्जन का सीन फिल्माया गया है। जिसमें बप्पा की एक विशाल मूर्ति दिखाई गई है।

amitabh bacchan,amitabh sings ganesh aarti in sarkar 3,sarkar 3,ganesh ji aarti,yaami gautam,jacky shroff,ram gopal verma,ronit roy,manoj bajpayi,amit sadh

अमिताभ अपने आप को बहुत खास मानते है कि उन्हें आरती गाने का मौका मिला। उन्होंने सिद्धिविनायक में भी आरती गाई थी। इसलिए उन्होंने इस बारे में राम गोपाल वर्मा से बात की और उन्हें सुझाया कि क्यों ना फिल्म में भी कुछ ऐसा करें।इस बार फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलवा है। सरकार 3 में फिल्म में एक बार फिर अमिताभ सुभाष नागर के किरदार में होंगे और अमिताभ बच्चन के अलावा रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। काबिल एक्ट्रेसयामी गौतम भी अब तक रोमांटिक रोल निभाती आई हैं लेकिन सरकार 3 में वह पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com