एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए : अमित शाह
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Mar 2019 09:31:04
पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) के तेहर दिन बाद पाकिस्तान हुई एयर स्ट्राइक (Air Strike) को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है। गुजरात के शहर अहमदाबाद में अमित शाह ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक (Air Strike) में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। अहमदाबाद में विपक्ष, पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ''ममता जी हवाई हमले के सबूत चाहती हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। जब इस तरह की खबरें सुनने को मिलती है तो शर्म आती है। इस तरह के बयानों से पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है। ममता-राहुल सस्ती राजनीति करने से बचें।''
BJP President Amit Shah in Ahmedabad, Gujarat: After Pulwama attack everyone thought "surgical strikes can't be done this time, what will happen now?" At that time PM Modi's govt did an airstrike on the 13th day and killed more than 250 terrorists. pic.twitter.com/A02kuMU9FM
— ANI (@ANI) March 3, 2019
अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए।''
एक शिखर सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने कहा था, ''पाकिस्तान आज दुनिया भर के देशों में अलग थलग पड़ा है, ये बीजेपी की आतंकवाद के खिलाफ कूटनीति की जीत है। इमरान खान शांति की बात ना करें सिर्फ जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर दें और 10 दिन के लिए सही अजहर मसूद को जेल में डाल दें।''