BJP का ममता बनर्जी पर तंज, 'प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के छात्र हैं, अमित शाह उसके प्रिंसिपल हैं'

By: Pinki Sun, 09 June 2019 09:27:20

BJP का ममता बनर्जी पर तंज, 'प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के छात्र हैं, अमित शाह उसके प्रिंसिपल हैं'

2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) में डील हुई है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor News) अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की कथित तौर पर सेवाएं लेने की खबरों पर तंज कसते हुए BJP ने कहा कि वह अमित शाह (Amit Shah) से बड़े रणनीतिकार नहीं हैं। भाजपा महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा, 'प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की तुलना में अमित शाह (Amit Shah) बड़े चुनावी रणनीतिकार हैं और जहां तक चुनावी रणनीति का सवाल है, भाजपा प्रमुख उस कॉलेज के प्रिसिंपल हैं जिसमें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अभी तक छात्र हैं।' विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर से भरोसा उठ चुका है और कोई भी चुनावी रणनीतिकार इस चीज को बदल नहीं सकता।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को तृणमूल प्रमुख से मुलाकात की थी, जिससे निकट भविष्य में उनके ममता के साथ काम करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, ताकि टीएमसी को राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने और 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाल पर अपनी पकड़ बनाए रखने में मदद मिल सके। प्रशांत किशोर ने खबर की पुष्टि की है। वे करीब एक महीने बाद यानी जुलाई में टीएमसी के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू करेंगे। वे अपनी चुनावी रणनीति पर काम करने वाले संस्था इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमिटी (IPAC)के जरिए ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करेंगे। बहरहाल, तृणमूल नेतृत्व और प्रशांत किशोर, दोनों ही इस नियुक्ति के बारे में खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

उधर, शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि उन्हें इस बात का पता नहीं है कि उनकी पार्टी जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा कि पार्टी का इससे कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर खुद भी इस मुद्दे पर सब कुछ एक्सप्लेन कर देंगे। बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में 18 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें हासिल की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com