पूर्व सहयोगियों का दावा व्‍हाइट हाउस से निकलते ही मेलानिया दे देंगी ट्रंप को तलाक

By: Pinki Mon, 09 Nov 2020 1:11:34

पूर्व सहयोगियों का दावा व्‍हाइट हाउस से निकलते ही मेलानिया दे देंगी ट्रंप को तलाक

अमेरिकी चुनावों में डेमोक्रेट जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत हो चुकी है। बाइडेन को 279 और ट्रंप को 214 इलेक्टर्स वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 वोट जरूरी होते हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि मेलानिया ट्रंप अब डोनाल्‍ड ट्रंप को तलाक दे देंगी। दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हार के बाद व्हाइट हाउस से उनकी विदाई तय हो चुकी है। डेली मेल के अनुसार, ट्रंप के पूर्व सहयोगी ओमारोसा मानिगॉल्‍ट न्‍यूमैन (Omarosa Manigault Newman) की ओर से यह दावा किया गया है कि चुनाव में हार के बाद मेलानिया डोनाल्‍ड ट्रंप का हाथ छोड़ सकती हैं। न्‍यूमैन ने कहा, 'मेलानिया पलों को गिन रही हैं कि कब ट्रंप व्‍हाइट हाउस से बाहर आएंगे और वो तलाक दे देंगी।' ओमारोसा ने यहां तक दावा किया कि 15 साल पुरानी शादी के बंधन को मेलानिया ने तोड़ दिया है। हालांकि मेलानिया ने सार्वजनिक तौर पर चुनाव के मामले पर कुछ भी नहीं बोला है, उन्‍होंने निजी तौर पर अपना विचार दिया है। उन्होंने कहा कि मेलानिया ट्रंप से बदला लेने के लिए अब कोई रास्ता खोज रही हैं। 28 वर्षीय मेलानिया और 52 वर्षीय डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच अफेयर की शुरुआत 1998 में हुई थी।

बता दें कि इस हार को स्‍वीकार करने से ट्रंप मुकर रहे हैं। उन्होंने बाइडन की जीत को गलत बताया है। बाइडन द्वारा जीत का दावा किए जाने के पांच घंटे बाद ट्रंप ने ट्वीट किया और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि चुनाव में उन्‍हें 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं और जीत उनकी हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com