न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

संघर्षपूर्ण रही है अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन की लाइफ, जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। बाइडेन को 273 वोट मिले हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Sun, 08 Nov 2020 00:17:41

संघर्षपूर्ण रही है अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन की लाइफ, जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। बाइडेन को 273 वोट मिले हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए। यह जीत निर्णायक राज्य पेनसिल्वेनिया में बाइडेन के जीत के बाद तय हुई है। बाइडेन के लिए ये राह इतनी आसान भी नहीं रही। जो बाइडेन ने अपने राजनीतिक करियर में तीन बार राष्ट्रपति बनने की रेस में हाथ आजमाया, लेकिन इससे पहले दो बार के प्रयासों में कुछ ना कुछ होता रहा। इस महीने के आखिर में 78 साल के होने जा रहे जो बाइडेन की राष्ट्रपति चुनाव में ये तीसरी बाजी थी। आइए जानते हैं ट्रंप को हराने वाले बाजीगर बाइडन की बड़ी बातें...

- जो बाइडन के नाम से मशहूर बाइडन का पूरा नाम कम लोग जानते हैं। दरअसल, जो बाइडन का पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है। उनका जन्म पेनसिल्वेनिया के स्‍कैंटन में हुआ था लेकिन जल्दी ही पिता के साथ उन्हें डेलावेयर जाना पड़ा। यहां से उनके जीवन ने नया मोड़ लिया। वे युवाकाल में ही राजनीति में आ गए। छह बार सीनेट के लिए चुने गए और बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उप-राष्ट्रपति पद संभाला।

- 77 साल के जो बाइडेन करीब पचास साल से अमेरिका की राजनीति में एक्टिव हैं। बाइडेन ने बतौर वकील अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया। साल 1972 में वो पहली बार चुनावी राजनीति में आए और डेलावेयर की न्यू काउंटी से चुने गए, यहां उन्होंने एक दस लेन के हाइवे के लिए जंग लड़ी।

- 1972 में ही जो बाइडेन ने अमेरिकी सीनेट के लिए उम्मीदवारी का ऐलान किया, डेलावेयर से वो 1973 में सीनेटर चुने गए। बाइडेन यहां से लगातार 2009 तक सीनेटर चुने गए। इसी साल वो बराक ओबामा के प्रशासन में उपराष्ट्रपति बने थे जिसके कारण सीनेटर का पद छोड़ना पड़ा था।

- एसोसिएटेड प्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में बाइडन के बचपन के दोस्त जिम कैनेडी याद करते हैं कि वे छुटपन में कितने अलग हुआ करते थे। बकौल कैनेडी बाइडन स्कूल के दिनों में काफी हकलाया करते थे। हकलाते हुए बोलने की उनकी ये समस्या इतनी ज्यादा थी कि खुद एक स्कूल टीचर ने उन्हें बी-बी ब्लैकबर्ड बुलाना शुरू कर दिया था। बाइडन ने तब भी हार नहीं मानी। वे हकलाते हुए ही बोलने की प्रैक्टिस करते रहे और तब जाकर रुके, जब दुनिया ने उन्हें शानदार वक्ता मान लिया।

- चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप अपने विपक्षी को लगातार 'स्लीपी जो' बताया करते थे। ये एक तरह से मतदाताओं को चेतावनी थी कि 77 साल के नेता के हाथ में अमेरिका की डोर जाना खतरनाक हो सकता है। बता दें कि बाइडन राजनीति में काफी सालों से सक्रिय होने के बाद भी आक्रामक नहीं हो सके, ये भी शायद उनकी छवि के खिलाफ जाता था। लेकिन अब 270 से ज्यादा इलेक्टोरल वोटों के साथ यही स्लीपी जो अमेरिका का दिल जीतते दिख रहे हैं।

- जो बाइडन ने एक किताब लिखी है- Promises to Keep। इसमें उनके जीवन के हर उतार-चढ़ाव का जिक्र है। वे लिखते हैं कि अपनी आइरिश मां से उन्हें मुश्किल से लेकर आसान काम करना तक आया। वहीं पिता को रोज सुबह बिना छुट्टी लिए काम पर जाते देखा, जो उन्हें कतई पसंद नहीं था। वे मानते हैं कि पिता का रोज उठना और चल पड़ना ही उन्हें लगातार उठने के लिए प्रेरित करता रहा।

- एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वे हर समय खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे। जैसे-तैसे वे संभले ही थे कि साल 2015 में दोबारा एक हादसा हुआ। बाइडन के सबसे बड़े बेटे ब्यू को ब्रेन कैंसर की पुष्टि हुई। कैंसर एडवांस स्टेज में था और जल्द ही वे भी नहीं रहे। सिलसिला तब भी नहीं रुका। छोटे बेटे हंटर को कोकीन लेने के आरोप में अमेरिकी नेवी से बर्खास्त कर दिया गया।

- बाइडेन ने 1966 में नीला हंटर से शादी की, लेकिन करीब 6 साल बाद 1972 में एक एक्सीडेंट में उनकी पत्नी और एक साल की बेटी की मौत हो गई थी। जबकि उनके दो बेटे बुरी तरह से घायल हुए थे। जिनकी देखभाल के लिए बाइडन ने सीनेट से इस्तीफा देना चाहा, लेकिन मित्रों ने उन्हें किसी तरह से रोक लिया। तब जो बाइडन नामक ये पिता रोज रात वॉशिंगटन से डेलावर की लंबी दूरी तय करता था ताकि अपने बेटों को गुडनाइट कह सके। बाइडेन Amtrak नाम की ट्रेन सर्विस से अपने घर से वॉशिंगटन का सफर करते थे। करीब 35 साल तक रोजाना जो बाइडेन ने इस ट्रेन से सफर किया और उनका नाम ही Amtrak Biden पड़ गया। कई बार अपने चुनावी कैंपेन के दौरान उन्होंने फिर इस ट्रेन का सफर किया।

- बड़े बेटे की मौत के दौरान जो बाइडन ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति थे। ये उनका दूसरा टर्म था। लोग अनुमान लगाते थे कि बाइडन अब राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए तैयार हैं। हालांकि तब परिवार के दर्द में साथ देने के लिए बाइडन ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।

- अमेरिका का राष्ट्रपति बनना दशकों से जो बाइडन की ख्वाहिश रही। साल 1980 में उन्होंने इस ओर पहला कदम बढ़ाया। लगातार कोशिशों के बीच बाइडन साल 2008 में ओबामा मंत्रिमंडल में उप-राष्ट्रपति बने और दो टर्म तक रहे।

- साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से लगभग सालभर पहले जब बाइडन ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया जो राजनीति के जानकारों ने उनका मजाक बनाया। लिखा गया कि अंकल जो शायद काफी उम्रदराज हो चुके हैं। लेकिन अब बाइडन दोबारा लौटे हैं और काफी संभावना है कि वाइट हाउस इस बार उनका घर बन जाए।

- 1988 में जो बाइडन दो बार काफी बीमार हुए और उनके चेहरे की मसल्स कुछ समय के लिए लकवाग्रस्त हो गईं थीं। समाचार एजेंसी एपी को दिए इंटरव्यू में बाइडन के एक करीबी दोस्त टेड कॉफमैन ने कहा था, 'मैं जितने भी लोगों को अभी तक निजी तौर पर जानता हूं, उनमें से वह सबसे बदनसीब है। और मेरे निजी तौर पर जानने वाले लोगों में वह सबसे खुशनसीब हैं।'

- 2008-09 में अमेरिका में जब सबसे बड़ी मंदी आई तो बराक ओबामा ने एक कमेटी का गठन किया और उसकी कमान जो बाइडेन के हाथ में सौंपी। अमेरिका को मंदी से उबारने में जो बाइडेन की अहम भूमिका रही। अगर भारत-अमेरिका को लेकर बात करें तो जो बाइडेन ने परमाणु डील में अहम भूमिका निभाई, बतौर सीनेटर इस डील के पक्ष में वोट दिया। साथ ही बतौर उपराष्ट्रपति भारत-अमेरिका के बीच निवेश को लेकर बड़े कदम उठाए।

राज्य
View More

Shorts see more

पिंपल्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार तरीके

पिंपल्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार तरीके

  • पिंपल्स कंट्रोल करें आसान स्टेप्स से
  • साफ और ग्लोइंग स्किन के लिए सही रूटीन अपनाएं
  • हाइड्रेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल से स्किन चमकदार बनाएं
read more

ताजा खबरें
View More

‘मोमो फैक्ट्री के पीछे किसका पैसा?’ कोलकाता अग्निकांड पर ममता बनर्जी सरकार पर अमित शाह का तीखा वार
‘मोमो फैक्ट्री के पीछे किसका पैसा?’ कोलकाता अग्निकांड पर ममता बनर्जी सरकार पर अमित शाह का तीखा वार
भरी आंखों और भावनाओं के साथ सुनेत्रा पवार ने ली शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनीं; पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
भरी आंखों और भावनाओं के साथ सुनेत्रा पवार ने ली शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनीं; पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने जैश आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ के दौरान इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने जैश आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ के दौरान इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद
महाराष्ट्र: NCP के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान, सुनेत्रा पवार के उप मुख्यमंत्री पद पर भी कही अहम बात
महाराष्ट्र: NCP के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान, सुनेत्रा पवार के उप मुख्यमंत्री पद पर भी कही अहम बात
सुनेत्रा पवार के शपथ समारोह से शरद पवार ने खुद को रखा अलग, बारामती में ही रहेंगे
सुनेत्रा पवार के शपथ समारोह से शरद पवार ने खुद को रखा अलग, बारामती में ही रहेंगे
आलिया भट्ट चाहती हैं सोशल मीडिया से ब्रेक, बोलीं – ‘बस एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हूं’
आलिया भट्ट चाहती हैं सोशल मीडिया से ब्रेक, बोलीं – ‘बस एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हूं’
‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल लाएंगे ‘घातक 2’, सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट!
‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल लाएंगे ‘घातक 2’, सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट!
Google Pixel 10 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब तक के सबसे सस्ते दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका
Google Pixel 10 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब तक के सबसे सस्ते दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, 9वें दिन भी थमने का नाम नहीं, जानिए दोपहर 12 बजे तक का हाल
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, 9वें दिन भी थमने का नाम नहीं, जानिए दोपहर 12 बजे तक का हाल
रिकॉर्ड ऊंचाई से 35% लुढ़की चांदी, आगे और टूटने के आसार, जानिए गिरावट की बड़ी वजह
रिकॉर्ड ऊंचाई से 35% लुढ़की चांदी, आगे और टूटने के आसार, जानिए गिरावट की बड़ी वजह
केला खाने का सही समय, जानिए कब और कैसे खाएं ताकि सेहत को मिले अधिक फायदे
केला खाने का सही समय, जानिए कब और कैसे खाएं ताकि सेहत को मिले अधिक फायदे
रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक का कहर, तीन बाइकों को कुचला, 5 की मौत; हाईवे पर बिखरे शव, लंबा जाम
रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक का कहर, तीन बाइकों को कुचला, 5 की मौत; हाईवे पर बिखरे शव, लंबा जाम
सर्दियों में बनाएं मूली-टमाटर की झटपट और चटपटी चटनी, स्वाद ऐसा कि धनिया-पुदीना की चटनी भी भूल जाएं
सर्दियों में बनाएं मूली-टमाटर की झटपट और चटपटी चटनी, स्वाद ऐसा कि धनिया-पुदीना की चटनी भी भूल जाएं
“O’Romeo” के बाद शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘कॉकटेल 2’, शूटिंग पूरी, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना संग जश्न मनाया
“O’Romeo” के बाद शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘कॉकटेल 2’, शूटिंग पूरी, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना संग जश्न मनाया