केरल विमान हादसा / कैप्टन अखिलेश और दीपक साठे थे देश के बेहतरीन पायलट, गंवा दी जान

By: Pinki Sat, 08 Aug 2020 09:05:36

केरल विमान हादसा /  कैप्टन अखिलेश और दीपक साठे थे देश के बेहतरीन पायलट, गंवा दी जान

केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 20 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद दो हिस्सों में टूट गया। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 127 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकियों की इलाज के बाद छुट्‌टी हो गई है। मैं भी करिपुर जा रहा हूं। विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और मुश्किल हो जाता।

कोझिकोड हादसे को टालने में दोनों पायलट ने बहुत कोशिश की। लेकिन विमान को हादसे की चपेट में आने से नहीं बचा सके। कैप्टन अखिलेश (33) और दीपक साठे (59) दोनों की गिनती देश के बेहतरीन पायलटों में की जाती थी, जो इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

हादसे में मरने वालों में पायलट-इन-कमांड कैप्टन दीपक साठे और उनके को-पायलट कैप्टन अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। दीपक साठे भारतीय वायु सेना (IAF) के पूर्व विंग कमांडर थे और उन्होंने एयरफोर्स के उड़ान परीक्षण प्रतिष्ठान में सेवा की थी।

calicut airport news,kozhikode airport news,karipur airport news,latest news plane crash,air india express news,calicut airport latest news,air india flight crash,dubai to calicut flight,air india crash today,news
air india express crash ,केरल विमान हादसा

कौन थे दीपक साठे?

एयर इंडिया के लिए काम करने वाले दीपक एक जमाने में एयरफोर्स अकेडमी के एक होनहार कैडेट के रूप में जाने जाते थे। दीपक साठे को उनकी काबिलियत के बल पर एयरफोर्स अकेडमी का प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' सम्मान भी मिल चुका था। एयरफोर्स की नौकरी के बाद दीपक ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विसेज जॉइन कर ली थी। पायलट दीपक साठे के पिता सेना में ब्रिगेडियर थे। वहीं उनके एक भाई करगिल युद्ध में शहीद हो गए थे।

दीपक देश के उन चुनिंदा पायलट्स में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था। कोझिकोड हादसे ने देश के दो बेहतरीन पायलट छीन लिए।

calicut airport news,kozhikode airport news,karipur airport news,latest news plane crash,air india express news,calicut airport latest news,air india flight crash,dubai to calicut flight,air india crash today,news
air india express crash ,केरल विमान हादसा

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के बैकग्राउंड और अपने कुशल एविएशन एक्सपीरियंस के बल पर दीपक ने कोझिकोड में विमान को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद विमान हादसे का शिकार हो गया।

इस हादसे में प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिवारों की मानवीय मदद के लिए दिल्ली और मुंबई से दो स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। उधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी), डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट (एफएसडी) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़े :

# केरल विमान हादसा / मृतकों का आंकड़ा 20 हुआ, मौके पर राहत और बचाव का काम जारी, हटाया जा रहा मलबा

# कोझिकोड विमान हादसा / PM मोदी ने जताया दुख, केरल के CM पी. विजयन से की बात

# केरल / रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में बंट गया एयर इंडिया का विमान, पायलट सहित 14 की मौत

# 10 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही विमान हादसा, एयर इंडिया का ही था प्लेन, दुबई से ही आ रहा थी फ्लाइट

# कोझिकोड के विमान हादसे की पहली तस्वीरें

# कोझिकोड में रनवे पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा, 189 यात्री थे सवार, दोनों पायलटों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com