बहुत साल बाद आमिर नज़र आये अवार्ड फंक्शन में

By: Kratika Maheshwari Tue, 25 Apr 2017 2:46:26

बहुत साल बाद आमिर नज़र आये अवार्ड फंक्शन में

आमिर खान को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है। आमतौर पर किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर न आने वाले आमिर खान ने 16 साल बाद किसी ऐसे समारोह में शिरकत की। भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चुना गया है। आमिर खान को यह अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के से हाथों मिला।

after years aamir khan is seen in award ceremony,aamir receives award for dangal,dinanath mangeshhkar award,lata mamgeshkar,pramukh mohan bhagwat,oscar

आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट कर चुके है। यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वह उनके हक में नहीं आए। लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी। वो सिर्फ लता मंगेशकर जी के कहने पर इस अवार्ड सेरेमनी में पहुंचे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com