बहुत साल बाद आमिर नज़र आये अवार्ड फंक्शन में
By: Kratika Maheshwari Tue, 25 Apr 2017 2:46:26
आमिर खान को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है। आमतौर पर किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर न आने वाले आमिर खान ने 16 साल बाद किसी ऐसे समारोह में शिरकत की। भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चुना गया है। आमिर खान को यह अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के से हाथों मिला।
आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट कर चुके है। यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वह उनके हक में नहीं आए। लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी। वो सिर्फ लता मंगेशकर जी के कहने पर इस अवार्ड सेरेमनी में पहुंचे।