अजमेर : शनिवार को पेश की जाएगी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से ख्वाजा को चादर

By: Ankur Fri, 19 Feb 2021 6:26:00

अजमेर : शनिवार को पेश की जाएगी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से ख्वाजा को चादर

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 809वां उर्स मनाया जा रहा हैं। इस बार पहली बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से भी चादर पेश की जाएगी जो कि शनिवार को अफगानिस्तान के भारत स्थित दूतावास में एंबेसडर ताहिर कादरी की अगुवाई में होगा। सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि एंबेसडर ताहिर कादरी पिछले महीने गरीब नवाज की छठी से पहले ही दरगाह जियारत को आए थे। तभी वह संकेत दे गए थे कि उर्स में इस बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से भी चादर पेश की जाएगी।

सलमान चिश्ती ने बताया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने गरीब नवाज के उर्स के मौके पर चादर पेश करने के लिए कहा है। उनका संदेश उन्हें प्राप्त हो चुका है। भारत में अफगानिस्तान के एंबेसडर ताहिर कादरी शुक्रवार शाम तक अजमेर पहुंचेंगे। शनिवार सुबह 11 बजे दरगाह के अहाता ए नूर में महफिल होगी। इस मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से दिए गए जायरीन के नाम संदेश को भी पढ़कर सुनाया जाएगा। बाद में भारत और अफगानिस्तान के मजबूत रिश्तों के लिए दुआ की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 2 घंटे से ज्यादा बिजली गुल तो मिलेगा मुआवजा

# मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह का 809वां उर्स, आज अदा की गई जुमे की नमाज, मांगी अमन-भाईचारे की दुआ

# जोधपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े महिलाओं के कपड़े पहन ATM लूट का प्रयास करने वाले दो शातिर बदमाश

# भरतपुर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 3 किन्नरों ने दी 42 हजार रुपए की सहयोग राशि

# श्रीगंगानगर : ये कैसी अमानवीयता, इनाेवा की चपेट में आए बालक को 2 किमी घसीटा, शव निकाल हुआ फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com