Air Strike से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी जेट, भारत ने किया ढेर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Feb 2019 12:32:59
पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमला किया। इसमें करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब पाकिस्तान इस हमले से बौखलाया हुआ है और वो एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है। वही इस तनावपूर्ण माहौल के बीच एक और खबर आ रही है कि पाकिस्तानी जेट ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के F-16 विमान को ढेर कर दिया है। मार गिराए गए पाकिस्तानी जेट से एक पायलट को पैराशूट से कूदते देखा गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया। पीटीआई को वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दो पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में घुस आए। पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने बम भी बरसाए। पाकिस्तानी जेटों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था।
Parachute seen as Pakistan Air Force's F-16 was going down, condition of the pilot is unknown https://t.co/yfcHxDjlXn
— ANI (@ANI) February 27, 2019
J&K: Pictures of craters formed from Pakistani bombs dropped near Indian Army post in Rajouri sector. Pic courtesy: Army sources) pic.twitter.com/bAqG1YW3AO
— ANI (@ANI) February 27, 2019
पाक विमानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश किया था। भारतीय वायुसेना हाईअलर्ट पर है। वायुसेना को पाकिस्तानी हरकत को देखते ही बमबारी करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि भारतीय वायुसेना की तरफ अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। भीमबर गली और लाम में तीन पाकिस्तानी जेट ने सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हालांकि भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के विमानों को वापस खदेड़ दिया। उधर, सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर हवाई अड्डे पर आम हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से अगले आदेश तक सभी सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। कमर्शियल विमानों को श्रीनगर से डायवर्ट कर दिया गया है। अपुष्ट खबर है कि घुसपैठ के बाद भागते हुए पाकिस्तानी विमानों ने कुछ बम भी गिराए हैं। हालांकि अभी जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि 'MoFA द्वारा जारी आदेश के बाद आज सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स हमलों के जवाब में भारतीय वायुसेना के विमानों ने LoC को पार कर लिया। पीएएफ ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर दो भारतीय विमानों को मार गिराया। विमान में से एक पीओके के अंदर गिरा, जबकि दूसरा भारतीय कश्मीर क्षेत्र के अंदर गिरा। इसके बाद पीओके में गिरे एक भारतीय विमान के पायलट को हमने गिरफ्तार किया'।