अमेठी जिला कोतवाली के टिकरी चौराहे पर एक नवनियुक्त शिक्षक कमरा लेकर किराए पर रहता था। बुधवार सुबह जब देर तक दरवाजा ना खुला तो उसे तोडा गया। कमरे का नजारा देखकर सभी हैरान हो गए। शिक्षक ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव छत से लटकता मिला। नवनियुक्त शिक्षक रंजीत यादव (30 वर्ष) शुकुलबाजार इलाके का रहने वाला था और भेटुआ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। मृतक अभी अविवाहित था। भेंटुआ प्राथमिक विद्यालय से पहले वह सर्वोदय इंटर कॉलेज, जामों में पढ़ाता था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।