सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंच अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में यह घटना घटित हुई। एएसपी मनीष मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। बताया गया कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था। एएसपी मनीष मिश्रा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।
गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी मजदूर गुलफाम और उसकी पत्नी मुस्कान के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो गुलफाम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही बेटी आयत (9 वर्ष) की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं वारदात के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एएसपी के नेतृत्व में घर पर पुलिस पहुंची तो मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई। पुलिस के अनुसार महिला गर्भवती थी। चरित्र पर शक के चलते मुस्कान की हत्या की गई है। आरोपी की यह तीसरी शादी थी।