आंध्र प्रदेश से सामने आई शर्मसार करने देने वाली घटना, JCB से श्मशान लें गए कोरोना पीड़ितों का शव

By: Pinki Sat, 27 June 2020 4:46:43

आंध्र प्रदेश  से सामने आई  शर्मसार करने देने वाली घटना,  JCB से श्मशान लें गए कोरोना पीड़ितों का शव

आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 12,285 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। आज अब तक 796 नए मरीज सामने आए। आज 11 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ यहां कुल मौतों की गिनती 157 तक पहुंच गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से मानवता को शर्मसार करने देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां है। कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोगों की मौत के बाद उनके शव को खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन से शवदाह गृह तक पहुँचाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस पर दुख और नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल यह निंदनीय है बल्कि अमानवीय और प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है। ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सीएम के आदेश के बाद संबंधित नगर पालिका प्रमुख और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

andhra pradesh,coronavirus,corona patient body,news ,आंध्र प्रदेश,कोरोना वायरस

ट्विटर के जरिए सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा, 'यह मानवता दिखाने का समय है, लेकिन जिस तरह का काम किया गया है इससे मन को चोट लगी है। ऐसी घटनाओं को कहीं और नहीं दोहराया जाना चाहिए। जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

जानकारी के मुताबिक कोरोना पीड़ितों की मौत के बाद पड़ोसियों ने शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आने तक इंतजार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों को यह कदम उठाना पड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com