जौनपुर / बदलापुर के 11 व्यापारियों समेत 27 नए कोरोना संक्रमित मिले

By: Pinki Sat, 18 July 2020 00:02:47

जौनपुर / बदलापुर के 11 व्यापारियों समेत 27 नए कोरोना संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को 43 और शुक्रवार को फिर 27 मरीज मिले हैं। इसमें 11 बदलापुर कस्बे के व्यापारी हैं। 3 मरीज डोभी, 1 मड़ियाहूं और 2 शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 833 हो गई है। इसमें 11 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 198 हैं।
पिछले दिनों जौनपुर रोड स्थित फल विक्रेता और बैट्री दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 11 जुलाई अन्य व्यापारियों ने सीएचसी पहुंचकर अपनी जांच कराई और सैंपल दिए। शुक्रवार को इसमें से 11 व्यापारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीड़ितों में 2 सराफा व्यापारी हैं, जबकि अन्य गल्ला, किराना, टॉफी बिस्किट के थोक कारोबार से जुड़े हुए हैं। इन व्यापारियों के प्रतिष्ठान से रोजाना सैकड़ों लोग लेन-देन करते हैं।

इनके प्रकोप में आने से कस्बे के लोगों में खौफ का माहौल है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि दो दुकानदारों के संक्रमित होने के बाद भी कोई कंटेन्मेंट जोन नहीं बनाया गया और न ही कोई अन्य सतर्कता के उपाय अपनाए गए। इसी का असर है कि अन्य व्यापारी भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं।

हालांकि शुक्रवार की रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में नगर पंचायत प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया। सुभाषनगर, पोस्ट ऑफिस की गली, महराजगंज रोड, नहर की पटरी सहित अन्य इलाकों में बैरिकेडिंग कराई गई। एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।

इनके प्रकोप में आने से कस्बे के लोगों में खौफ का माहौल है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि दो दुकानदारों के संक्रमित होने के बाद भी कोई कंटेन्मेंट जोन नहीं बनाया गया और न ही कोई अन्य सतर्कता के उपाय अपनाए गए। इसी का असर है कि अन्य व्यापारी भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं।

हालांकि शुक्रवार की रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में नगर पंचायत प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया। सुभाषनगर, पोस्ट ऑफिस की गली, महराजगंज रोड, नहर की पटरी सहित अन्य इलाकों में बैरिकेडिंग कराई गई। एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।

अग्रिम आदेश तक यहां दुकानें नहीं खुलेंगी। खाद्य सामग्री की आपूर्ति की होम डिलीवरी करायी जाएगी। उधर, शहर के कसेरी बाजार निवासी एक सराफा दुकानदार और खरका कॉलोनी निवासी युवक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। डोभी के चौबेपुर में दो व विशुनपुर में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। एक मरीज मड़ियाहूं के कुंभी मोकलपुर का है।

ये भी पढ़े :

# गुरुग्राम / आज सामने आए 133 नए मामले, कोरोना से 2 मरीजों की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7500 के करीब

# हिमाचल / गर्भवती महिला के संपर्क में आए 10 लोग निकले कोरोना संक्रमित

# उत्तराखंड / आज सामने आए 120 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4100 के पार

# महाराष्ट्र / क्वारनटीन सेंटर में महिला कोरोना मरीज से युवक ने किया रेप, आरोपी भी संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com