बिहार में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मुगलसराय-हावड़ा मार्ग अवरुद्ध
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Aug 2017 10:54:25
बिहार के कैमुर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
पूर्वी मध्य रेलवे (ईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कारनाश के पास हुई, जहां पटरी का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने रेल के पटरी से उतरने के कारण की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों पर कुछ रेलगाड़ियों को रोका गया, कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए और केवल एक एक्सप्रेस गाड़ी रद्द की गई।
उन्होंने कहा, "रेल यातायात सामन्य होने में कम से कम चार-पांच घंटे लगेंगे।"
#Bihar: 14 wagons of a goods train derailed on Kaimur-Gaya Mughalsarai railway line; train movement affected pic.twitter.com/d5jkfTDaJ5
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017