कोरोना कहर : दिल दहला देने वाली रिपोर्ट, हर महीने भूख से हो रही 10000 बच्चों की मौत

By: Ankur Wed, 29 July 2020 1:20:53

कोरोना कहर : दिल दहला देने वाली रिपोर्ट, हर महीने भूख से हो रही 10000 बच्चों की मौत

कारोना वायरस के बढ़ते कहर से सभी वाकिफ हैं कि कसी तारा इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। विश्वभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.68 करोड़ को पार कर चुका हैं और भारत में यह आंकड़ा 15 लाख से ऊपर हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की बात की जाए तो विश्वभर में 6.5 लाख से ऊपर मौत हुई हैं और भारत में 34 हजार से ऊपर इसका आंकड़ा हैं। लेकिन इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई हैं जिसके अनुसार कोरोना की वजह से भुखमरी बढ़ी हैं और महामारी के चलते हर माह भूख से दुनिया में 10,000 से ज्यादा बच्चे मारे जा रहे हैं। इससे गरीब देश सर्वाधिक प्रभावित हैं।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट बताती है कि गांव में पैदा कई उत्पाद बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और अधिकांश गांव खाद्य व मेडिकल सप्लाई से कट गए हैं। इस कारण भोजन की आपूर्ति की कमी के कारण भुखमरी बढ़ रही है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि एक वर्ष में 1.20 लाख बच्चों की मौत भोजन आपूर्ति में कमी के चलते हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, हर माह 5.5 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं।

उसने चेताया कि बढ़ते कुपोषण के दीर्घकालिक नतीजे हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के पोषण प्रमुख फ्रांसिस्को ब्रांका ने कहा, कोविड संकट का खाद्य सुरक्षा पर प्रभाव अब से कई वर्षों तक दिखता रहेगा। उधर, अमेरिका में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1.50 लाख पार हो चुका है। देश में 44.33 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। ब्राजील में मरने वालों की संख्या 87 हजार पार हो गई है।

ये भी पढ़े :

# अंबाला के लोगों को दिन-रात उड़ता नजर आएगा राफेल, विमान से संबंधित हर सेक्शन की होगी ट्रेनिंग

# चीनी छात्रों की वर्चुअल किडनैपिंग बना ऑस्ट्रेलिया में ठगी का नया तरीका, रहें सावधान

# पाकिस्तान और चीन की नींद हराम करने आ रहा हैं राफेल, अंबाला में रहने वाले पूर्व सैनिकों ने जताई खुशियां, जानें विमान की खूबियां

# पंजाब : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकी मिली लाशें

# उत्तर प्रदेश : थाने में हुई मारपीट के चलते 27 लोगों की गिरफ्तारी, पुलिस की कारवाई के डर से गांव हुआ खाली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com