जयपुर : अपने अस्तित्व को बचाने में लगा कोरोना, 10% की संक्रमण दर अब सिर्फ 0.88%

By: Ankur Wed, 03 Feb 2021 6:24:13

जयपुर : अपने अस्तित्व को बचाने में लगा कोरोना, 10% की संक्रमण दर अब सिर्फ 0.88%

काेविड-19 वायरस एक आरएनए वायरस है, इसे जिंदा रहने के लिए ह्यूमन बाॅडी जरूरी है और यह एक इंसानी शरीर से दूसरे में फैल कर अपनी सरंचना बदलता रहता है। इसके लिए जरूरी है, इसे सही एन्वायरनमेंट मिले। जुलाई से नवंबर तक वायरस हाई ग्रेड लेवल पर था यानी तेजी से म्यूटेशन करके अपना स्ट्रक्चर बदल रहा था।

नवंबर में पीक के दौरान शहर के 90 से 100 इलाकों में पहुंच चुके कोरोना की संक्रमण दर 10% तक पहुंच गई थी। रोजाना 700 पार नए मरीज सामने आने लगे थे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण वायरस का ट्रांसमिशन ह्यूमन टू ह्यूमन कम हुआ। इंसानों में एंटी बॉडी डवलप हुई तो वायरस कमजोर पड़ गया और खुद को रेप्लिकेट नहीं कर पाया।

पिछले पखवाड़े के आंकड़ों पर गौर करें तो 10 से 15 इलाकों में सिमटे वायरस की संक्रमण दर 1% से भी नीचे आ गई है। यूं समझें- 17 से 31 जनवरी तक शहर में 53046 सैम्पल लिए गए यानी रोजाना औसतन 3500 जांचें हुईं। इनमें केवल 471 पाॅजिटिव मिले और मौतें महज 4 हुईं। 1% से नीचे संक्रमण दर वह स्टेज है, जब लो-ग्रेड लेवल पर वायरस सर्वाइवल मोड पर जा चुका है यानी खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद में जुटा है। रिस्क लेवल कम है, लेकिन सावधानी जरूरी है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : टिकट कंफर्म होने के बाद भी यात्री को फ्लाइट से उतारा, अब देना होगा 35 हजार का हर्जाना

# बांसवाड़ा : 16 फरवरी को वसंत पंचमी का सिद्धि योग, विवाह के लिए मैरिज गार्डन की बुकिंग जारी

# कोटा : नाबालिग से 25 दिन तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिला 12 साल का कारावास

# जयपुर : सिर्फ तीन दिन में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की 254 कार्रवाई, 198 तस्कर गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com