22/8/17 को 10 लाख से ज्यादा बैंक रहेंगे बंद, जरुरी काम 21/8/17 को कर ले

By: Kratika Mon, 21 Aug 2017 12:55:23

22/8/17 को 10 लाख से ज्यादा बैंक रहेंगे बंद, जरुरी काम 21/8/17 को कर ले

यदि आपको बैंकों से संबंधित कुछ बेहद जरूरी काम करने हैं तो इन्हें आज यानी (21/8/17) सोमवार को ही कर लें,मंगलवार(22 अगस्त 2017 )यानी कल करीब 10 लाख बैंक हड़ताल पर जा सकते हैं हालांकि कई प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज की संभावना फिलहाल बनी हुई है। दरअसल, सरकार के एकीकरण के कदम और कुछ अन्य मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तत्वावधान में सभी बैंक यूनियनों ने 22 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफबीयू नौ यूनियनों का प्रमुख निकाय ह। इसके तहत आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (आईबीईए) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) आती हैं।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है। बता दें कि यूएफबीयू का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या 10 लाख है। बैंकिंग क्षेत्र के कुल कारोबार का 75 प्रतिशत 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के हिस्से आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com