आपके बच्चे नहीं सुनते है आपकी बात, एक बार आजमाकर देखे ये तरीके

By: Ankur Fri, 21 Sept 2018 5:09:37

आपके बच्चे नहीं सुनते है आपकी बात, एक बार आजमाकर देखे ये तरीके

बच्चों को भगवान का रूप माना जाता हैं, वे अपने मन की बात खुलकर कह देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते है उनके अन्दर कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जिसके चलते वे आपकी बातें सुनना बंद कर देते हैं और आपको नजरअंदाज करने लगते हैं। ऐसे में आपको आगे बढ़कर इस पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं और बच्चों को समझाने की जरूरत हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके बच्चे आपकी बात सुनने लगेंगे।

* प्यार से समझाएं तरीके

यह बात आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि अगर आप प्यार से बच्चे को समझाएंगे तो वह आपकी बात जरूर सुनेगा। आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिससे आप उन्हें उठने-बैठने का तरीका समझा सकते हैं। अगर टीवी देखना है तो पहले होमवर्क करो, अगर घूमने जाना है तो पहले मम्मी की मदद करो आदि।

children handle,ways to children handle,parents and child,relationship tips ,बच्चो को समझाने के तरीके, बच्चे और माता- पिता

* अनुशासन होना जरूरी

बच्चे को शुरुआत में बेसिक चीजें जरूर सीखाएं जैसे प्लीज, थैंक्स, वैलकम आदि। टिफिन को शेयर करना अच्छी बात उसे दोस्तों के साथ खाना शेयर करना सीखाएं।

* बच्चों पर यकीन बनाएं

बच्चों को यह जताना बहुत जरूरी है कि आप उनसे प्यार करते हैं। इस तरीके से धीरे-धीरे वह अपनी बात आपसे शेयर करनी शुरू कर देंगे। अगर वह किसी मुसीबत में होगे तो सबसे पहले आपकी सलाह लेगें और मानेगे भी। उनकी पूरी बात सुनें और प्यार से समझाएं भी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com