इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से बोल सकते हैं 'Sorry'

By: Ankur Thu, 23 Nov 2017 7:08:57

इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से बोल सकते हैं 'Sorry'

प्यार में जब तक तकरार न हो तब तक प्यार मजबूत नहीं होता। कहते हैं न जहां प्यार होती है तकरार भी वहीं होती है। प्यार के साथ तकरार, रूठना-मनाना चलता रहता है। और रूठे हुए साथी को मनाने का अपना अलग ही मजा है। लेकिन 'सॉरी' यूं तो महज एक छोटा सा शब्द है लेकिन इसे कहने में बड़ों-बड़ों को पसीने आने लगते हैं। क्या सच में गलती मानना और उसे स्वीकर करना इतना मुश्किल होता है, शायद नहीं। वैसे तो गलती करने के बाद उसे स्वीकार कर लेना ही सही है लेकिन कई बार जब जाने-अनजाने में की गई गलती हमारे प्रियजनों को हम से दूर कर देती है, इस सिचुएशन को हैंडल करने के लिए आप उनसे माफ़ी मांग कर रिश्ते की कड़वाहट को मिटा सकते है। लेकिन कभी-कभी सॉरी बोलने से काम नहीं चलता, क्योंकि आपने जिस व्यक्ति का दिल दुखाया है, उस पर ये निर्भर करता है।आइए हम आपको बताते हैं रूठे हुए प्यार को मनाने के लिए सॉरी बोलने के क्यूट तरीके।

* फूलों का सहारा लेकर तो देखें :

किसी से दोस्ती करनी हो, सॉरी बोलना हो या फिर अपने दिल में छिपे प्यार का इजहार करना हो, फूल से अच्छा कोई और दूसरा उपाय हो ही नहीं सकता। अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मानने के लिए यह छोटा सा उपाय आजमाया जा सकता है। क्योंकि लड़कियों को अपने मन जैसी कोमल चीजें बहुत पसंद आती हैं। तो देर किस बात की, लीजिए एक लाल गुलाब और कह दीजिए अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को सॉरी।

* चॉकलेट्स का इस्तेमाल भी करें :


समय के साथ-साथ माफ़ी मांगने के तरीको में भी बदलाव आया है। अगर आप महिला से सॉरी बोलना चाहते है तो चॉकलेट भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि महिलाओ को चॉकलेट्स बहुत पसंद होती है। इसे देख कोई भी महिला अपने आप को रोक नहीं सकती और अगर आप सॉरी वाली चॉकलेट उन्हें देते है, तो उससे आपकी बात जरूर बन जाएगी। मार्किट में आजकल ऐसी टॉफीज़ आ गयी है जिसका शेप सॉरी वर्ड में होता है।

tips to say sorry,relationship,relationship tips ,इन तरीकों से आप बोल सकते हैं सॉरी

* सॉरी कार्ड :

फूल के अलावा आप उन्हें सॉरी कार्ड भी दे सकते हैं। लेकिन कार्ड देने से ही बात नहीं बन जाएगी, आपके चेहरे पर भी दिखना चाहिए कि वाकई आपको उनकी कमी महसूस हो रही है। कार्ड अगर आपके द्वारा बनाया गया होगा तो और भी अच्छा है।

* आंखें :

महिलाएं अपने दुख को आँसू से प्रकट करती हैं। पुरुषों को काफी दिलेर माना जाता है। वे अपनी निगाहों से अपने हाल को बयान नहीं कर पाते हैं। अगर बात बहुत बिगड जाए और कोई रास्ता ना सुझें तब आमने-सामने की गई बातचीत तथा आपकी आंखों से बयान होने वाल हाल मसले को हल करने में मदद कर सकता है। यह कोई पैतरा नहीं बल्कि सच्चाई है।

* पसंदीदा किरदार की एक्टिंग :

जिस तरह से बच्चे किसी नई चीज के मिलने पर खुशी जाहिर करते हैं, ठीक उसी तरह महिलाओं को भी पुरुषों का नया लुक आकर्षित करता है। इसलिए अपने पार्टनर के पसंदीदा किरदार की वेशभूषा अपनाकर उनके सामने जाएं और उसी एक्टर की नकल करते हुए अपने पार्टनर से सॉरी कहें। सॉरी बोलने के इस नटखट अदांज पर आपकी रूठा साथी फिदा हुए बिना नहीं रह पायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com