40 की उम्र के बाद अपने वैवाहिक रिश्तों में न आने दे दरार, अपनाए ये तरीके

By: Nupur Sun, 14 Mar 2021 10:13:54

40 की उम्र के बाद अपने वैवाहिक रिश्तों में न आने दे दरार, अपनाए ये तरीके

एक समय के बाद रिलेशनशिप में थोड़ी तकरार, दूरियां आने लगती है। पहले काम में व्यस्त होने की वजह से एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते थे और बाद में जब टाइम मिलता है तो ऐसा लगता है जीवन में कोई उत्साह ही नहीं बचा है। आपका जीवन व्यस्तताओं में उलझ गया है इसलिए बहुत जरूरी है कि उम्र के इस पड़ाव पर रिश्ते को प्यार से सींचते हुए चलें। एक- दूजे के लिए समय निकालने, फिक्र जताने का ख्याल रखें। तो चलिए जानते है तरीके जिनसे 40 के बाद प्यार रहे बरक़रार...

maintain love in relationship,tips to maintain love in relationship,relationship tips,mates and me

कुछ नया करे

आलस को अपनाने की जगह कुछ नया कुछ अलग करने का जज्बा जिन्दा रखे और हमेशा यही कोशिश करे की साथ में कुछ नया सीखे | अब आपके समय ही तो इसका सही उपयोग करे की कुछ नया सीखे और अपना प्यार बरक़रार रखे

गलतियां माने

जीवन में कभी भी ऐसा नहीं सोचे की आप अनुभवी होगए तो आपसे गलतियां नहीं हो सकती। गलतिया किसी से भी हो सकती है तो अगर आप को लग रहा है की आपकी गलती है तो मांफी मांगे जिससे बात आगे बड़े | इसलिए अपनी गलतियों के लिए अपने पार्टनर से माफी मांगे। ऐसा करने से आपके पार्टनर की नजरों में आपका सम्मान ही बढ़ेगा।

maintain love in relationship,tips to maintain love in relationship,relationship tips,mates and me

खुद का ख्याल रखे

याद कीजिए जब आप अपने पार्टनर से पहली बार मिले थे या रिश्ते के शुरुआती दौर में आप खुद का कितना ख्याल रखते थे। आप अपने बाल, त्वचा, ड्रेसअप, सब पर ध्यान देते थे लेकिन जैसे- जैसे समय बीता आप इन सब चीजों के प्रति नीरस होने लगे। यदि आप फिर से वैसे ही खुद का ख्याल रखना शुरु कर देंगे तो आप इतने सालों बाद भी अपने पार्टनर का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो जाएंगे।

डेट नाईट

घर में दिनभर साथ होने के बावजूद महीने में 1 बार डेट नाईट पर कही बहार घूमने जाए , होटल जाए या मूवी देखने जाए | आप एक रात सिर्फ एक-दूसरे के लिए समय निकालकर कहीं बाहर जायेंगे तो यह कितना अच्छा होगा और निश्चित ही आप लोगों के प्यार को और भी बढ़ायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com