स्कूल जाते समय बच्चों की बहानेबाजी से है परेशान, तो इस तरह सुलझाए यह समस्या

By: Ankur Thu, 06 Sept 2018 1:48:47

स्कूल जाते समय बच्चों की बहानेबाजी से है परेशान, तो इस तरह सुलझाए यह समस्या

आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चे स्कूल जाते समय कई तरह के बहाने मारने लग जाते हैं, जिससे उनको स्कूल ना जाना पड़े। लेकिन स्कूल तो जाना ही हैं आखिर भविष्य भी तो बनाना हैं। ऐसे में माता-पिता को जरूरत होती हैं बच्चों को समझाने की क्योंकि जोर-जबरदस्ती से भेजने पर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से कतराता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चो को हँसते-खेलते स्कूल भेजने में सफल होंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स को।

* स्कूल के बारे में बताएं अच्छी बातें

कुछ लोग बच्चे को स्कूल के नाम से इस कदर डरा देता है कि बच्चा स्कूल जाने से कतराने लगता है। अगर आप चाहते है कि बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाए तो बच्चे को स्कूल के बारे में अच्छी बातें बताए। बच्चे को बताए कि स्कूल में आपके साथ खेलने के लिए काफी दोस्त बनेंगे। टीचर्स नई-नई कहानियां भी सुनाएंगे।

* पढ़ाई का दबाव बिल्कुल न डालें

अक्सर पेरेंट्स छोटे बच्चे पर ही अपनी ख्वाहिशें थोपने लगते है और उसे कहने लगते है कि तुझे पढ़ लिख कर डॉक्टर या बड़ा अफसर बनना है और बच्चे पर पढ़ाई का दवाब बनाने लगते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो अपनी इस आदत को सुधार लें क्योंकि इससे बच्चा इर्रिटेट और बोझिल महसूस करता है और स्कूल न जाने के बहाने बनाने लगता है।

tips to deal with kids excuses,kids excuses,child care tips ,बच्चों की बहानेबाजी,हँसते-खेलते स्कूल

* बच्चे के खेलने का टाइम टेबल

पढ़ाई से फ्री होकर बच्चा अक्सर खेलने की डिमांड करता है। ऐसे में बच्चों को बिल्कुल न रोके बल्कि खेलने का भी समय दें। वहीं उसे हमेशा स्कूल के काम के लिए खेलने-कूदने से मना न करें।

* पढ़ने में करें मदद

अधिकतर बच्चे इस बात के लिए भी स्कूल जाने से बहाने-बाजी करने लगते है कि उन्हें कुछ सब्जेक्ट अच्छे नहीं लगते और उन्हें टीचर्स से डर लगता है। ऐसे में अपने बच्चे की उस सब्जेक्ट को पढ़ने में मदद करें। इससे बच्चे का डर दूर होगा और वो खुशी से स्कूल जाएगा।

* बच्चे को दें नई डिश का लालच


बच्चे अक्सर लंच बॉक्स में खाने के लिए नए-नए पकवान की डिमांड करते है। अगर आपका बच्चा स्कूल जाते समय रोता है तो उसे नई डिश बनाकर खिलाने का लालच दें इससे बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com