रूठी हुई पत्नी को मनाना बहुत मुश्किल, इन तरीकों से बनाए इसे आसान

By: Kratika Fri, 01 Nov 2019 8:38:08

रूठी हुई पत्नी को मनाना बहुत मुश्किल, इन तरीकों से बनाए इसे आसान

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। उनके बीच आपसी समझ हो तो रिश्ता और भी मजबूत बन जाता है। शादी के बाद कई ऐसे मौके आते जब आपकी पत्नी आपसे नाराज हो जाती हैं, जिसकी वजह से आपकी लाइफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि दोनों आपसी सामजस्य बनाकर रखें। इसलिए ये ज़रूरी हैं कि आप अपनी नाराज पत्नी को मनाए, लेकिन नाराज बीवी को मनाना इतना आसान भी नहीं होता। मगर घबराइए नहीं हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपनी पत्नी को मिनटों में मना लेंगे।

# अगर आपकी नई शादी हुई है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पल अपनी बीवी के साथ बिताने चाहिए, क्योंकि उस समय वो अपना सबकुछ सिर्फ आपके लिए छोड़कर आई है। नए रिश्तों को लेकर तनाव में होती है और साथ में होती हैं कुछ उम्मीदें जो वो सिर्फ आपसे करती है।

convincing wife,angry wife,husband wife,relationship,mates and me ,नाराज पत्नी को मनाने के तरीके, रिलेशनशिप टिप्स

# वैसे फूल देकर मनाने का तरीका काफी फिल्मी हैं, लेकिन लड़कियों आज भी इस तरह के गेसचर को काफी पसंद करती हैं। इसलिए अगर आपकी पत्नी नाराज़ हैं तो ऑफिस से लौटते वक़्त उसके लिए उसका फेवरेट फूल लाना ना भूले। इन फूलों की खुशबू से आपकी ज़िन्दगी में भी बहार आ जाएंगी।

# कभी भी झगड़ा हो और गलती किसी की भी हो आपको माफी की पहल करनी चाहिए ऐसा करना आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा। उसकी तारीफ करना भी बेटर ऑप्शन हो सकता है। जब भी आपकी पत्नी का मूड खराब हो और वो सुंदर लग रही हों तो बिना समय गंवाए उसकी तारीफ करना शुरू कर दें वो मान जाएगी।

# अगर आपकी बीवी वाकई आपसे काफी नाराज़ हैं तो तुरंत उन्हें शॉपिंग के लिए ले जाए। शॉपिंग एक तरह का स्ट्रेसबस्टर हैं जिससे आपकी पत्नी काफी खुश और स्ट्रेस फ्री रहेंगी और उनके दिल में आपके लिए फिर से वही प्यार जाग उठेगा जिसको आप अपने कॉलेज के दिनों में महसूस करते थे।

# आपकी कोशिश रहनी चाहिए की पत्नी की पसंद के अनुसार आप काम करें, मतलब ये नियम अपनाएं ‘जो तुमको हो पसंद वही बात कहेगें’ फिर चाहे वह टीवी सीरियल देखने की बात हो या फिर घूमने की, उनकी पसंद को अपनी पसंद बना लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com