महात्मा गांधी का यह प्रसंग देता है गलती करने पर माफ़ी मांगने की सीख, आइये जानें

By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 1:50:22

महात्मा गांधी का यह प्रसंग देता है गलती करने पर माफ़ी मांगने की सीख, आइये जानें

2 अक्टूबर का दिन हर साल महात्मा गांधी के जन्मदिवस के रूप में आयोजित किया जाता हैं। इस साल यह दिन ओर भी स्पेशल हैं क्योंकि इस साल गांधीजी के जन्मदिन की 150वीं वर्षगाठ मनाई जा रही हैं। इस ख़ास उपलक्ष में अज हम आपको गांधीजी के एक बेहतरीन किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को गलती करने पर उसके लिए माफ़ी मांगने की सीख देता हैं। तो आइये जानते हैं इस प्रसंग के बारे में।

lesson to apologize for making a mistake,gandhi jayanti,gandhi ji,mahtama gandhi,father of the nation,150 anniversary ,गाँधी जयंती, गाँधी जी, महात्मा गाँधी, राष्ट्रपिता, गलती करने पर माफ़ी की सीख, 150 वींवर्षगांठ,2 अक्टूबर

गाँधी जी एक बार अपनी यात्रा पर निकले थे। तब उनके साथ उनके एक अनुयायी आनंद स्वामी भी थे। यात्रा के दौरान आनंद स्वामी की किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से बहस हो गई और जब यह बहस बढ़ी तो आनंद स्वामी ने गुस्से में उस व्यक्ति को एक थप्पड़ मार दिया।

जब गाँधी को इस बात का पता चला तो उन्हें आनंद जी की यह बात बहुत बुरी लगी। उन्हें आनंद जी का एक आम आदमी को थप्पड़ मारना अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने आनंद जी को बोला की वह इस आम आदमी से माफ़ी मांगे। गाँधी जी ने उनको बताया की अगर यह आम आदमी आपकी बराबरी का होता तो क्या आप तब भी इन्हें थप्पड़ मार देते। गाँधी जी की बात सुनकर आनंद स्वामी को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने उस आम आदमी से इस बात को लेकर माफ़ी मांगी।

इस प्रसंग से सीख मिलती है कि हमें कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए। आनंद जी को गाँधी जी का अनुयायी होने का घमंड था। लेकिन अगर वही कोई उनके टक्कर का आदमी होता तो वे उसके साथ ऐसा करने से पहले कई बार सोचते। इसलिए हमें कभी भी किसी गरीब या लाचार आदमी से लड़ना नहीं चाहिए। अगर कभी ऐसी गलती हो भी जाए तो विनम्रता से उस व्यक्ति से माफ़ी मांग ले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com