लॉन्ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप को ऐसे बनायें मजबूत, रखे इन बातों का ध्यान

By: Nupur Rawat Thu, 25 Feb 2021 7:57:25

 लॉन्ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप को ऐसे बनायें मजबूत, रखे इन बातों का ध्यान

कहा जाता है कि रिश्तों की डोर नाजुक होती है और अगर यह टूट जाए तो फिर से जुड़ पाना मुश्किल होता। ऐसे में अगर आपका रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस हो तो आपको काफी चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को वक्त देना ही सबकुछ नहीं होता है इसके अलावा आपको दूर रहकर भी एक दूसरे के भावनाओं को समझना बेहद जरुरी होता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सालों-साल मुलाकात भी नहीं हो पाता है ऐसे में रिश्तों में खटास और दूरियां आना लाजमी बात हो जाती है ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो कुछ चीजें हैं जिन्हें आप जरूर फॉलो करें। इससे आप दोनों के बीच का प्यार बना रहेगा। आइए जाते हैं लॉन्ग रिलेशनशिप में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

long distance relationship,long distance relationship tips,things to remember in  long distance relationship,relationship tips,relationship ,लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

एक दूसरे से करें बात

हमारी जिंदगी में हर कोई काम और बाकि चीजों में व्यस्त रहता है और बाकि चीजों के लिए समय नहीं निकाल पाता है, ऐसे में कोरोना दौर में आपके पास मौका है की आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर अपने कम्यूनिकेशन गैप पर काम करें। आप दोनों मैसेज के जरिए या फोन के जरिए एक दूसरे के साथ समय बिताएं, ताकि किसी को अकेलापन ना लगे, आप साथ में एक दूसरे की परेशानी का हल निकालें।

सरप्राइज

ऐसे रिश्ते में सरप्राइज बेहद काम आता है और इससे रिश्ते की अहमियत बनी रहती है। आपका वक्त-वक्त पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देना ये बताता है कि आप उसके लिए कितना मायने रखते हैं भले आप उससे दूर ही क्यों नहीं हैं।

long distance relationship,long distance relationship tips,things to remember in  long distance relationship,relationship tips,relationship ,लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

अपने पार्टनर की सुनें

कई बार क्या होता है कि आपका पार्टनर चाहता है कि आप उसकी बातें सुनें। इसलिए आपको अपने पार्टनर को सुनना चाहिए फिर चाहे वो बात फिजूल की ही क्यों ना हो। अपने पार्टनर को यह बिल्कुल भी ना महसूस होने दें कि आप उसे नजरअंदाज कर रहे हैं।

वीडियो कॅाल में बात करें

लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए वीडियो कॅाल का सहारा लिया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए तो रोजाना कुछ समय निकालकर एक- दूसरे से वीडियो कॅाल में बात करें।

long distance relationship,long distance relationship tips,things to remember in  long distance relationship,relationship tips,relationship ,लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

पर्सनल स्पेस दें

किसी भी रिश्ते को थोड़ा सा खुलकर सांस लेने की जरूरत होती है। भले ही आप रिलेशन में हैं, लेकिन ये बात समझनी जरूरी है कि हर रिश्ता थोड़ी-सी प्राइवेसी की डिमांड करता है। इसलिए अपने पार्टनर को भी थोड़ी सी आजादी दें। ज्यादा ताकाझांकी ना करें। ये ना सोचें कि वो वहां मुझसे इतना दूर है ना जाने क्या कर रहा होगा। ऐसा कर आप एक तरह से अपने पार्टनर की जासूसी कर रहे हैं जो आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है।

फोटो शेयर करते रहें

आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए भी अपने पार्टनर के प्रति प्यार की फीलिंग को एक्सप्रेस कर उसे नयापन दें। आज अगर दोस्तों के साथ कही जा रहे हैं या कुछ खास पहना है कुछ बनाया है तो अपने पार्टनर के साथ फोटो शेयर करें। इससे उन्हें लगेगा की आप उन्हें याद करती हैं औऱ हर पल मिस करती है।

long distance relationship,long distance relationship tips,things to remember in  long distance relationship,relationship tips,relationship ,लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

प्यार का इजहार करते रहें

रिश्ते को मजबूत बनाएं रखने के लिए प्यार का इजहार करते रहना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपके लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए तो अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते रहें।

मिलने का समय निकाले

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है कि बीच-बीच में आप मिलते भी रहें। अगर विदेश में रहते हैं तो कम से कम 3 या 4 महीने में मिलने का वक्त जरूर निकालें। अगर फिर भी पॉसिबल ना हो पाए तो साल में एक बार जरूर मिलें। इसके लिए आप 1 या 2 हफ्तों को छुट्टी लेकर कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं। उसके लिए सरप्राइज प्लान करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com