अगर नहीं बनाना चाहतें अपनी फर्स्ट लव डेट को लास्ट डेट तो इन गलतियों को करें से बचें
By: Ankur Fri, 15 Dec 2017 9:09:51
फर्स्ट डेट का नाम आते ही किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान साफ़ देखी जा सकती हैं। फर्स्ट डेट के लिए लोग इतने एक्साईटेड होते हैं की इस एक्साइटमेंट के चक्कर में वे कई गलतियां कर बैठते हैं। गलतियां ऐसी, जिनका असर निगेटिव होता है और एक अच्छा रिश्ता बनते-बनते बिगड़ जाता है। अपने पार्टनर के साथ फर्स्ट डेट पर जाने वाला कभी भी यह नहीं चाहेगा कि उसकी डेट पर कोई गड़बड़ या फिर किसी भी तरह की परेशानी हो। इसलिए आज हम आपको उन गलतियों को बताने जा रहे हैं ताकि आप जानकर कोई गलती ना करें और आपकी फर्स्ट डेट यादगार बन जाये। तो आइये जानते हैं फर्स्ट डेट पे होने वाली गलतियों के बारे में।
* पहला असर ही आखिरी असर का काम करता है, इसीलिए चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की हो, दोनों को ही समय से लेट नहीं होना चाहिए, बल्कि आप चाहे तो समय से पहले जरूर जा सकते है, क्योंकि यदि आप लेट हो जाते है तो ऐसे में दूसरे व्यक्ति का मूड ख़राब हो जाएँ इस बारे में आप कुछ भी नहीं कह सकते है, और इससे आपकी डेट पर बुरा असर पड़ सकता है, इसीलिए आपको समय का खास ख्याल रखना चाहिए यदि आप अपनी पहली डेट पर जा रहें है।
* डेटिंग पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको क्या बात करनी है और क्या नहीं। सिर्फ अपने बारे में ही बता ना करते रहें। या फिर एक ही टॉपिक को लंबा ना खींचे। दोनों तरफ बैलेंस कम्यूनिकेशन रखें।
* याद रहे, जब मिलें तो एक प्यारी-सी मुस्कुराहट के साथ मिलें। इससे सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। गंभीरता के साथ न मिलें, क्योंकि आप अपनी डेट पर जा रहे हैं ना कि किसी इंटरव्यू के लिए। इसके साथ ही अधिक व्यक्तिगत सवाल न ही पूछें तो बेहतर होगा।
* पहली डेट के लिए हमेशा चहल-पहल वाले स्थान को ही प्राथमिकता दें। ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन में आपकी सकारात्मक छवि बनेगी। और सुरक्षा के नजरिए से भी यह जगह ठीक रहेगी।
* लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे नहीं लगते, जो कंफ्यूज हों। ऐसे में जो भी करें पूरे विश्वास के साथ ही करें। वह चाहे जगह का सेलेक्शन हो या फिर खाने का। जगह ऐसी नहीं होनी चाहिए जहां बहुत शोर हो और न ही ऐसी जहां आप दोनों के अलावा कोई हो ही नहीं।
* आपके अंदर आने वाली भीनी-भीनी खुशबू आपकी फर्स्ट डेट को और रोमांटिक बना सकती है। लेकिन बहुत अधिक तेज खुशबू वाले परफ्यूम्स का इस्तेमाल करने से बचें, हो सकता है ये आपके साथी को पसंद न आए।
* अगर आप पार्टनर के साथ फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो बहुत ही संभल कर व्यवहार करें। ऐसे में पार्टनर के साथ बात करने से पहले एक-दो बार सोच जरूर लें।
* पहली डेट पर माहौल ही कुछ ऐसा होता है कि आपकी गलती आपके पार्टनर पर और पार्टनर की गलती आप पर बुरा असर डाल सकती है, इसलिए धीमी आवाज में सलीके से बात करें।