जाने 14 फरवरी को क्यों मनाते है 'वैलेंटाइन डे' और इससे जुडी रोचक कहानियाँ

By: Kratika Fri, 26 Jan 2018 12:45:00

जाने 14 फरवरी को क्यों मनाते है 'वैलेंटाइन डे' और इससे जुडी रोचक कहानियाँ

14 फरवरी का दिन प्यार के दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को वैलेंटाइन डे कहा जाता है, जो की संत वैलेंटाइन को सम्मान देने के लिए रखा गया है. हर साल की 14 फरवरी को यूनाइटेड स्टेट्स और कई दूसरे देशो में इस दिन को मनाया जाता है, इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को फ्लावर्स, कैंडीस और गिफ्ट्स देते है. इस दिन को मनाने से संबंधित कई कथाये प्रचलित है. इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कौन सी वो कथाये है जो 14 फरवरी के दिन शहीद हुए वैलेंटाइन से संबंधित है

valentines day,valentines week,why we celebrate valentines day,14 february ,वैलेंटाइन डे

*वेलेंटाइन डे से जुडी पहली कहानी

ऐसा माना जाता है की वैलेंटाइन डे का नाम मूल रूप से संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. लेकिन संत वैलेंटाइन के बारे में एतिहासिक तौर पर विभिन्न मत है और कुछ की स्टिक जानकारी नहीं है. 1969 में कैथोलिक चर्च ने कुल ग्यारह संत वैलेंटाइन होने की पुष्टि की थी और 14 फ़रवरी को उनके सम्मान में पर्व बनाने की घोषणा की थी. लेकिन इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण वैलेंटाइन रोम के संत वैलेंटाइन माने जाते है.

1260 में संकलित “ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन” नामक पुस्तक में संत वैलेंटाइन का वर्णन मिलता है. इस पुस्तक के मुताबिक तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था. जिसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम हो जाती है. इसीलिए उसने निर्णय दिया की उसका कोई भी सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा. और संत वैलेंटाइन ने इस क्रूर के आदेशों का विरोध किया था.

इन्ही के आवाहन पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह कर लिए. अंत में क्लॉडियस ने 14 फ़रवरी सं 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढवा दिया. तब से इस दिन को उनकी स्मृति में प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है

कहते है की संत वैलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया और जैकोबस को एक पत्र लिखा, जिसके अंत में उन्होंने लिखा था, “तुम्हारा वैलेंटाइन”. यह दिन 14 फ़रवरी का था, जिसके बाद से इसे संत के नाम से मनाया जाने लगा.

valentines day,valentines week,why we celebrate valentines day,14 february ,वैलेंटाइन डे

*वेलेंटाइन डे से जुडी दूसरी कहानी

वेलेंटाइन डे से जुडी एक दूसरी कथा के अनुसार वैलेंटाइन कैदी हुआ करते थे जो की जेलर की बेटी जो की अंधी (blind) थी, के साथ प्यार में पढ़ गए, सबसे पहला वैलेंटाइन ग्रीटिंग उन्होंने जेलर की बेटी को स्वयं ही भेजा था, जब वो वैलेंटाइन से मिलने जेल में आई थी. ऐसा माना जाता है की मरने से पहले वैलेंटाइन ने उसे पत्र लिखा जिसमे उन्होंने “from your valentine” नाम से हस्ताक्षर भी किया, इसे आज भी प्रयोग किया जाता है. ऐसा भी माना जाता है की जब उन्हें मृत्यु दे दी गयी थी उसके बाद उन्होंने एक चमत्कार किया जिसमे उन्होंने जेलर की अंधी बेटी की आँख की रोशनी वापिस ला दी.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com