रियल लाइफ में कुछ और ही रिश्ते में है बॉलीवुड की ये सितारे
By: Abhishek Thu, 23 Mar 2017 11:49:18
ऑनस्क्रीन कभी रोमांस तो कभी एक दूसरे के खिलाफ साजिशें करने वाले बॉलीवुड के कलाकार अपनी निजी जिंदगी में एक दूसरे से अलग ही सम्बन्ध रखते हैं। इनमे कई नामी सितारे है जिन्होंने साथ में काम किया है। कोई एक दूसरे के डायरेक्टर रहे हैं तो कोई साथ में कोस्टार रहे हैं। कई ने तो दुसरे के सामने विलेन का किरदार भी किया और मार भी खाई है। आईये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में:
श्रीदेवी - अनिल कपूर
इस जोड़ी ने " Mr. इंडिया ", " लाडला " जैसी कई हिट फिल्मो में काम किया। ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाली इस जोड़ी को लोगो ने खूब पसन्द किया। असल जिंदगी में श्रीदेवी , अनिल कपूर के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भाई बोनी कपूर की पत्नी है।
करिश्मा कपूर -सैफ अली खान
करिश्मा ने फिल्म "हम साथ साथ हैं " में सैफ के साथ काम किया था जिसमे वो उनकी प्रेमिका बनी थीं लेकिन रियल जिंदगी में सैफ उनकी बहन करीना के पति हैं।
डिंपल कपाडिया-अक्षय कुमार
डिंपल कपाडिया , अक्षय कुमार की सास हैं। डिंपल ने कभी अपनी बेटी ट्विंकल के साथ भी स्क्रीन शेयर नहीं की लेकिन फिल्म ` पटियाला हाउस ` में डिंपल और अक्षय ने साथ में काम किया।
सलमान खान -मलाइका अरोरा
सलमान फिल्म दबंग के गाने " मुन्नी बदनाम में " मलाइका के साथ ठुमके लगते हुए नजर आये थे। असल जिंदगी में मलाइका उनके भाई अरबाज़ खान की पत्नी हैं।
काजोल - रानी मुखर्जी
क्या आपको पता है काजोल और रानी मुखर्जी असल जिंदगी में बहने हैं जी हाँ ! यह सच है। काजोल और रानी ने ` कुछ कुछ होता है ` ` कभी ख़ुशी कभी गम ` फिल्मो में साथ में काम किया था।