क्या आप जानतें है वो कौनसी बातें है जो पुरुष छिपाते है महिलाओ से !!

By: Kratika Sun, 12 Nov 2017 2:38:41

क्या आप जानतें है वो कौनसी बातें है जो पुरुष छिपाते है महिलाओ से !!

महिलाएं पुरुषों से बातें छुपाती है लेकिन बहुत सारी बातें पुरुष भी महिलाओं से छुपाते हैं। ये बाते ऐसी होती है जो लगभग हर पुरुष में समान होती है लेकिन वे कभी खुद से महिलाओं को इस बारे में नहीं बताते। इसमें कोई गलती नहीं है वो बस आपकी भावनाओं के लिए ऐसा करते है ताकि आप खुश रह सके। तो चलिए आप को बताते है आखिर क्या है वो बातें जो एक पुरुष छुपाता है अपने पार्टनर से।

things men hide,mates and me,relationship

# भावनाओं को छुपाते है : आमतौर पर देखा जाता है पुरुष हर रिश्ते में अपनी भावनाओं को छुपाते है फिर चाहे वो प्यार का रिश्ता हो या फिर दोस्ती का चाहे वो पिता ही क्यों न बन जाए, आपने सुना भी होगा पिता कभी अपना प्यार जल्दी नहीं दिखाते ये उनकी गलती नहीं है पुरुष को बनाया ही ऐसा गया ही कि वो थोड़ा शर्माते है वहीं महिलाओं में ये बात लागू नहीं होती ही जबकि पुरुष छुप कर रोते है और प्यार भी खुल कर नहीं करते ऐसे में आप उन्हें कभी समझ नहीं पाएंगे इसलिए वो जिस तरह प्यार जता रहे है वो तरीका गलत नहीं है।

# मर्द को दर्द नहीं होता : अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं। दर्द सभी को होता है। पुरुष अपनी भावनाओं को आसानी से बताते नहीं हैं इसलिए ऐसा लग सकता है कि उन्हें दुख नहीं होता। पर ऐसा सोचना पूरी तरह गलत है।

# एडल्ट फिल्मों का शौक : अगर आप को लगता है आपका पार्टनर उन लड़को में से नहीं तो आप गलत है हर पुरुष पर ये बात लागू होती है वो एक न एक बार ऐसा जरुर कर चुका होगा, एक शोध में पता चला है कि लगभग 98 प्रतिशत पुरुष एडल्ड फिल्मों का शौक रखते है और वो इसे कभी-कभी देखने में कोई बुराई नहीं समझते।

# थाली शेयर करना : अगर आप भी अपने पार्टनर की थाली से कुछ उठाकर खा लेती हैं तो आपको बता दें कि ज्यादातर पुरुषों को महिलाओं की इन आदतों से नफरत होती है। उन्हें नहीं पसंद होता है कि कोई उनकी थाली शेयर करे।

# दूसरे पुरुष की तारीफ पंसद नहीं :
आपने अक्सर देखा होगा अगर आप अपने किसी दोस्त की या फिर किसी ऑफिस के लड़के की बात करती है तो उनका मुंह बन जाता है खासतौर पर जब आप उनकी तुलना करने लगे वो अक्सर इन बातों से चिढ़ जाते है उन्हें ये अच्छा नहीं लगता है की उनके होते हुए आप किसी और की तारीफ करें या फिर किसी ओर की बात करें इसलिए वो ऐसी बातों के दौरान आप को टोक देते होगें या फिर बात को बदल देते होंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com