सोशल मीडिया से दूरी लाती हैं रिश्तों में नजदीकियां, जानें कारण

By: Kratika Thu, 03 Oct 2019 10:24:05

सोशल मीडिया से दूरी लाती हैं रिश्तों में नजदीकियां, जानें कारण

हर किसी को सोशल मीडिया पर अपने लाइफ के खास पल, अपना ओपिनियन, फोटोज शेयर करना अच्छा लगता है। इसके साथ ही कई लोग अपने रिलेशनशिप के बारे में भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन ऐसा एक रिपोर्ट के मुताबिक माना गया है की जो कपल अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत नहीं करते हैं वे हैप्पी होते है। वे सोशल मीडिया की जगह एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना ज्यादा पसंद करते हैं। हैप्पी कपल अगर लड़ाई करते हैं तो वह पब्लिक में लड़ने की बजाय अकेले में लड़ना पसंद करते हैं ताकि उन्हें कोई देख ना सके या किसी को उनकी लड़ाई के बारे में पता ना चले। तो आइए कुछ कारण जानते हैं कि क्यों हैप्पी कपल सोशल मीडिया पर ज्यादा समय स्पेंड नहीं करते हैं।

उन्हें सोशल मीडिया पर लाइक से फर्क नहीं पड़ता है

बहुत से कपल अपनी इंटीमेसी की फोटो या कहीं जाने का पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसे कपल को अपनी फोटो पर कितने लाइक या कमेंट आए इसकी बहुत चिंता होती है। मगर हैप्पी कपल अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हर एक चीज अपडेट नहीं करते हैं। ना ही उन्हें किसी के लाइक या कमेंट से फर्क पड़ता है। वह नहीं चाहते हैं कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर लोग बाते करें।

happy couples,couples on social media,social media,mates and me,relationship ,हैप्पी कपल्स, कपल्स ओन सोशल मीडिया, रिलेशनशिप

उन्हें सोशल मीडिया पर लाइक (Like) से फर्क नहीं पड़ता है – बहुत से कपल अपनी इंटीमेसी की फोटो या कहीं जाने का पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसे कपल को अपनी फोटो पर कितने लाइक या कमेंट आए इसकी बहुत चिंता होती है। मगर हैप्पी कपल अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हर एक चीज अपडेट नहीं करते हैं। ना ही उन्हें किसी के लाइक या कमेंट (Comment) से फर्क पड़ता है। वह नहीं चाहते हैं कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर लोग बाते करें।

वो खास पलों को जीने में विश्वास रखते हैं
– हैप्पी कपल (Happy Couple) अपने साथी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने की बजाय उनके साथ उन खास पलों को जीने में विश्वास करते हैं। कहीं जाने का चेक-इन (Check-in) करना इन्हें अच्छा नहीं लगता है। वह इसे समय बर्बाद करना समझते हैं। वह अपने खास पलों को कैमरे में कैद करने की बजाय उन्हें जीना पसंद करते हैं।

happy couples,couples on social media,social media,mates and me,relationship ,हैप्पी कपल्स, कपल्स ओन सोशल मीडिया, रिलेशनशिप

किसी से तुलना नहीं करते हैं – अपनी जिंदगी की लोगों से तुलना नहीं करनी चाहिए। यह सोचना बहुत आसान होता है कि दूसरा अपनी लाइफ में कितना खुश है। लेकिन आपको उनके बारे में कुछ पता नहीं होता है। इसलिए कभी भी किसी कपल की सोशल मीडिया पर फोटो देखकर ये नहीं सोचना चाहिए कि वह बहुत खुश हैं। किसी कपल से अपने रिश्ते की तुलना करना गलत होता है। हैप्पी कपल अपने रिलेशनशिप से खुश होते हैं। वह किसी और के रिश्ते से तुलना करना पसंद नहीं करते हैं।

अकेले में लड़ते हैं
– हैप्पी कपल अगर लड़ाई करते हैं तो वह पब्लिक में लड़ने की बजाय अकेले में लड़ना पसंद करते हैं ताकि उन्हें कोई देख ना सके या किसी को उनकी लड़ाई के बारे में पता ना चले। वह लोगों को अपनी लड़ाई के बारे में बताना पसंद नहीं करते हैं। वह सोशल मीडिया पर लड़ाई वाली कोट या रोने वाले गाने पोस्ट करने की बजाय एक जगह बैठकर अपनी समस्या को दूर करने में विश्वास करते हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com