Teachers Day : शिक्षक दिवस पर भेजे ये सन्देश, जो प्रकट करते है शिक्षक के प्रति आपका सम्मान

By: Ankur Wed, 05 Sept 2018 3:39:21

Teachers Day : शिक्षक दिवस पर भेजे ये सन्देश, जो प्रकट करते है शिक्षक के प्रति आपका सम्मान

हर इंसान के जीवन में एक ऐसा शिक्षक तो होता ही हैं, जो उसको जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताता हैं और हमेशा आगे की और अग्रसर होने की प्रेरणा देता हैं। आज "शिक्षक दिवस" के खास मौके पर उस शिक्षक को याद करते हुए उन्हें "शिक्षक दिवस" की शुभकामनाएँ देना तो बनता हैं। आखिर उस शिक्षक की वजह से आप जीवन में एक नेक इंसान बनने में कामयाब हुए। इसलिए आज हम आपके लिए "शिक्षक दिवस" की शुभकामनाओं के सन्देश लेकर आए हैं जो आपके शिक्षक के प्रति सम्मान को प्रकट करते हैं।

* जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम।।
"शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"

* दिया ज्ञान का भण्डार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें।।
"मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन"

teachers day,teachers day greetings,teachers day messages ,शिक्षक दिवस, शिक्षक दिवस शुभकामना,  शिक्षक दिवस संदेश

* माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा।
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।।
"शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई"

* जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना।
मुसीबतों का करना डट कर सामना, हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना।
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं, इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।

* जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।।
"शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com