भूल कर भी ये 5 बाते ना कहे अपनी सासु माँ को

By: Kratika Sun, 13 Aug 2017 1:43:44

भूल कर भी ये 5 बाते ना कहे अपनी सासु माँ को

अगर आप की शादी होने वाली है या अभी अभी हुई है या काफी सालो पहले हो चुकी है तो ध्यान दे। यह आर्टिकल आपके लिए है कि शादी के आप अपनी सासु माँ को कैसे खुश रख सकती है। क्योंकि शादी के बाद और किसी को नहीं लेकिन आपको आपकी सासु माँ को तो खुश रखना ही होगा तो इसके लिए कभी भी भूल से ये 5 बातें उनसे ना कहे खासकर इंडियन बहुओं को तो ये बाते मालूम होनी ही चाहिए।

# मैं आपके बेटे को अच्छी तरह से जानती हूँ

अक्‍सर बहुएं अपनी सास को ऐसा कह देती हैं, ऐसा कहना कभी-कभी आपको भारी पड़ सकता हैं और पूरी जिंदगी आपको इस बात की कीमत अदा करनी पड़ सकती हैं। इसकी जगह आप यह कह सकती है कि सिर्फ आप ही अपने बेटे को जानती है और आपके जैसा बनने में मुझे एक और जन्म लेना पड़ेगा। हो सकता है ये सुनकर वो आपको अपनी बेटी की तरह ही प्‍यार करे।

# हम आज बाहर जा रहे है

फिर से खाना खाने के लिए बाहर जा रहे और आपने सासू मां को एक बार भी नही पूछा तो हो सकता है कि आपकी सास को ये बिल्‍कुल पसंद नहीं आए या हो सकता है कि उन्‍हें आपका अपने हसबैंड के साथ जाना पसंद नहीं हो। आगे से वो भी आपके बाहर जाते समय कोई बहाना बना सकती हैं। इसलिए अगली बार बाहर जाते समय उनसे एक बार जरुर पूछ ले।

do not say these 5 words to your mother in law,relationship

# अपने बच्‍चें आपके साथ नहीं छोडूंगी

इस बात से तो सास और बहु के बीच एक महायुद्ध शुरु हो सकता हैं। सास के लिए ये सुनना किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं होता हैं और उनके गले से कभी ये बात नहीं उतरेगी की उनकी बहु उन्‍हें अपने पौते पोतियों से दूर रख रही हैं।

# सासु माँ के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल


कई बार उत्‍साहित होकर सासू मां अपने फैशन सेंस के बारे में पूछती है।कई बार हो सकता है कि आपकी सास आपसे अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल करें तो सोच समझकर जवाब दे। आप सच बोलने के चक्कर में उनसे कुछ ऐसा कह दे जो की उनको अप्रिय लगें।

# ना मत कहिए

बिल्‍कुल सही, एक शब्‍द जो आप अपनी भारतीय सास को जवाब में नहीं कह सकती हैं। वो है ना वो इस न शब्‍द को कभी आपसे नहीं सुनना चाहेंगी। अगर आप घर परिवार में शांति बनाए रखना चाहती है तो सिर्फ हां में ही जवाब दीजिए। चाहे वो कुछ भी हो और वो आपको हमेशा प्‍यार करेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com