पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण बनती है ये 5 बातें, जानें और बचे इन बातों से

By: Ankur Thu, 06 Sept 2018 1:24:30

पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण बनती है ये 5 बातें, जानें और बचे इन बातों से

एक रिलेशनशिप का रिश्ता बेहद नाजुक डोर का होता हैं फिर चाहे वह पति-पत्नी का हो या गर्लफ्रेंड -ब्यॉयफ्रेंड का। इन दोनों रिश्तों की मजबूती आपसी समझ से ही बनती हैं। इन रिश्तों में अक्सर देखा गया है कि कुछ छोटी- छोटी बातों की वजह से दोनों पार्टनर्स में लड़ाई हो जाती हैं। जी हाँ, कुछ बातें ऐसी होती हैं जो रिश्तों में जहर घोलने का काम करती हैं। हमें उन बातों को जानकर उनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो रिश्तों में लड़ाई का कारण बनती हैं।

* रिश्ता तोड़ने की बात करना

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। अगर आपकी अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है तो रिश्ता तोड़ने की बात कभी न कहें या ये मत कहें कि आपके साथ रहना मेरी मजबूरी है। इस बात का असर आपके पार्टनर के दिल दिमाग पर हो सकता है और हो सकती है वो आपको सदा के लिए छोड़ दे।

* एक दूसरे को कसूरवार ठहराना

हर बात के लिए सामने वाले को कसूरवार न ठहराएं। ये कभी मत कहो कि आपसे शादी करके मैंने भूल कर ली और ये रिश्ता मेरे लिए बोझ है। ऐसी बातें आगे चलकर आपके रिश्ते को खराब कर देंगी।

reasons for husband wife fight,married life tips,couples tips ,पति-पत्नी,पति-पत्नी का रिश्ता,रिश्ता,गर्लफ्रेंड -ब्यॉयफ्रेंड

* पार्टनर को पागल कहना

रिश्तों में रुठना मनाना तो चलता रहता है लेकिन झगड़े के वक्त एक-दूसरे को पागल, बेवकूफ, बतमीज आदि शब्द कभी नहीं कहने चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपकी बात नहीं सुनता या समझता तो उसे प्यार से समझाएं। गुस्सा शांत होने के बाद इस बारे में बात करें।

* सेहत या शरीर पर गलत कमैंट न करें

कई बार आप लड़ते -लड़ते एक दूसरे की खामियां गिनाने लगते हैं और गुस्से में अपने पार्टनर की सेहत और शरीर पर नेगेटिव कंमैट कर देते है तो जीवनसाथी को बुरा भी लग सकता है। एक-दूसरे की खामियों को प्यार से कम किया जा सकता है, गुस्से में इस तरह की बात कभी नहीं बोलनी चाहिए।

* पुरानी बातों को याद दिलाना

पुरानी बातों और गलतियों पर बार-बार लड़ाई करना या फिर इन्हें दोहराना आपके रिश्ते की मिठास को खत्म कर देता है। अापका अपने पार्टनर से नाराज होना बनता है लेकिन रिश्ते को बनाएं रखना चाहती हैं तो इन बातों का हमेंशा ख्याल रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com