इन 4 तरीको से लाये बच्चो को अपने करीब

By: Megha Tue, 18 July 2017 9:50:45

इन 4 तरीको से लाये बच्चो को अपने करीब

माता पिता बनाना और इस जिम्मेदारी को निभाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन न हो सके वह काम नहीं है। अच्छे माता पिता बनाने के लिए जरूरी है की बच्चो के संग वैसे ही रहे है जिसकी वजह से वह अपनी बात आपसे कह पाने में कठिनाई का सामना न कर पाए। ज़रूरी है की आप उनसे हमेशा ही प्यार से ही रहे जो आपके बच्चे को आपके और भी करीब ला सके। इस मामले में बच्चे की उम्र चाहे छोटी हो या बड़ी आपको उनसे अच्छे से ही पेश होना चाहिए। तो आइये जाने ऐसी ही और बातो को....

1. कभी कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज़ होती है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं।थोड़ा सा प्रोत्साहन, प्रशंसा, अनुमोदन यहाँ तक की एक हल्की सी मुस्कान ही आपके बच्चों की खुशहाली व आत्मविश्वास की बढ़ोतरी के लिए बहुत सहायकारी साबित हो सकती है।

tips,parental tips,4 tips to have strong bonding between parent and child

2. बालकों की प्रशंसा अच्छे माता पिता बनने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।इस चीज़ की आदत डालें कि आप अपने बच्चों को जितनी नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं, उससे कम से कम तीन गुना ज्यादा प्रशंसा करें । तथापि बच्चों को यह बताना अनिवार्य है कि वे कहाँ गलत हैं, उनमें स्वयं के लिए सकारात्मक विचार जगाना भी महत्वपूर्ण है।

3. बच्चों की तुलना दूसरों से करने से बचें साथ ही उनके इस अनूठेपन का जश्न मनाएं और बालक को उनकी पसंद अनुसार अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें । क्योंकि ऐसा कर पाने में विफलता, बच्चों में मन में अपने लिए हीन भावना जगा सकती है कि चाहे वे कुछ भी करें पर आपकी नज़रों में कभी अच्छे नहीं बन पायेंगे ।

4. दिन का एक समय अपने बच्चों की बातों के लिए निश्चित कर सकते हैं। बातचीत का दोनों तरफ से चलना परम आवश्यक है । आप सिर्फ नियमों के लागू के लिए नहीं, अपितु अपने बालकों की समस्याओं को सुनने के लिए भी मौजूद होना चाहिए ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com