लोहड़ी स्पेशल : तिल की बर्फी से करें मेहमानों का स्वागत #Recipe
By: Ankur Fri, 08 Jan 2021 11:22:15
आने वाले दिनों में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व आने वाला हैं। इन दिनों में घर पर आयोजन कर मेहमानों का स्वागत किया जाता हैं और मुंह मीठा करा खुशियां मनाई जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए तिल की बर्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
देसी घी - 3 कप
चीनी - 400 ग्राम
सफेद तिल - 250 ग्राम
गेहूं का आटा - 250 ग्राम
काजू - 20 (बारीक कटे)
बादाम - 20 (बारीक कटे)
इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
पानी - 2 कप
गार्निश के लिए सूखे मेवे - आवश्यकतानुसार (कटे हुए)
बनाने की विधि
- सबसे पहले पैन में तिल डालकर गैस की धीमी आंच पर भून कर प्लेट में निकाल लें।
- फिर इसी पैन में घी गर्म करके मध्यम आंच पर आटा भूनें। ध्यान रखें कि आटे की गांठ ना पड़े।
- अलग पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी बनाएं।
- अब इसमें भूना तिल, आटा, काजू, बादाम, इलायची पाउडर डालकर गैस की धीमी आंच पर पकाएं।
- मिश्रण सुनहरा भूरा होने पर गैस बंद कर दें।
- अब एक प्लेट को घी से ग्रीस करके मिश्रण फैलाएं।
- बर्फी के ऊपर सूखे मेवे डालकर हल्का दबाकर इसे सेट होने दें।
- जमी हुई बर्फी को मनपसंद शेप में काट कर सर्व करें।
- लीजिए आपकी तिल की बर्फी बनकर तैयार है।
ये भी पढ़े :
# रखते हैं कुछ नया खाने की चाहत, आज ही घर पर बनाएं दही सैंडविच #Recipe
# फ्रूट्स के साथ लें क्रीमी Cheese Fondue का मजा, बनेगा आपकी पहली पसंद #Recipe
# मिनटों में बनाए चटपटी चाइनीज भेल, बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगी पसंद #Recipe
# बच्चों की पहली पसंद बनेगी चॉकलेट फज ब्राउनी, बनाना बेहद आसान #Recipe
# ठण्ड में भी बनी रहेगी अच्छी सेहत, करें ऑनियन गार्लिक सूप का सेवन #Recipe