लॉकडाउन रेसिपी : स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक से मिलेगी गर्मियों में राहत

By: Ankur Thu, 30 Apr 2020 08:27:04

लॉकडाउन रेसिपी : स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक से मिलेगी गर्मियों में राहत

गर्मियों की तपन शुरू हो गई हैं और ऊपर से लॉकडाउन की टेंशन। ऐसे में दिमाग को शांत करने के लिए कुछ अच्छा और रिफ्रेशिंग पीने का मन करता हैं जो गर्मियों में ठंडक का अहसास कराए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

स्ट्राबेरी - 4
तरबूज - 4 से 5 टुकड़े
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
पुदीने की पत्तियां - 2 से 3
सोडा - 1 गिलास

strawberry mojito drink recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

काला नमक - 2 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
क्रशड आइस - जरुरत अनुसार

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक गिलास में स्ट्राबेरी, तरबूज, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालकर उन्हें आपस में अच्छी तरह से मैश कर लीजिए।
- अब एक सुंदर से कांच के गिलास में मैश हुए मिश्रण को डालकर ऊपर से सोडा मिला लें।
- लीजिए आपकी स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार है, ऊपर से क्रशड आइस डालकर इसे सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com