इस तरह बनाए स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा, बन जाएंगे इसके स्वाद के दीवाने #Recipe
By: Ankur Fri, 21 Feb 2020 7:03:23
वीकेंड आ चुका हैं और बच्चों के छुट्टियां हैं। ऐसे में बच्चों का दिन स्पेशल बनाने के लिए जरूरी हैं कि भोजन में कुछ स्पेशल बनाया जाए जिसका स्वाद सभी को पसंद आए। इसलिए आज हम आपके लिए स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपको दिवाना बना देगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
बाजार जैसी 'बटर कॉफ़ी' इस तरह बनाए घर पर #Recipe
बेहतरीन स्नैक्स बनेंगे टेस्टी एंड क्रंची चिकन पॉपकार्न #Recipe
आवश्यक सामग्री
- 5 बड़े चम्मच उड़द की दाल का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच धुली मूंग दाल आटा
- चुटकीभर हींग पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च बारीक कटी
- 9-10 किशमिश
- 1 बड़ा चम्मच काजू बारीक कटे
- 1 छोटा चम्मच चिरौंजी
- 2 कप फेंटा दही
- काला व सफेद नमक स्वादानुसार
- 6-7 करीपत्ते
- 1/2 छोटा चम्मच राई
- चुटकीभर हींग पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच जीरा
- थोड़ी-थोड़ी मीठी लाल चटनी और हरी चटनी
- 1 छोटा चम्मच रिफाइंड औयल
बनाने की विधि
- दोनों दालों को 1/2 कप पानी डाल कर मिक्स कर 1/2 घंटा ढक कर रख दें।
- पानी कम लगे तो थोड़ा और डालें व अच्छी तरह तब तक फेंटें जब तक दाल पानी में तैरने न लगे।
- हींग पाउडर और चुटकीभर नमक डाल दें। मेवा, अदरक व हरीमिर्च को मिक्स करें।
- इडली मोल्ड में थोड़ा मिश्रण डालें। फिर मेवा बुरकें और पुन: दाल के मिश्रण से ढक दें।
- लगभग इस तरह 8 वड़े बनेंगे। इडली की तरह भाप में 10 मिनट पकाएं। ठंडा होने पर निकाल लें।
- 1 छोटे चम्मच तेल में हींग, जीरा, राई और करीपत्तों का तड़का बनाएं और 2 कप कुनकुने पानी में डाल दें।
- इसी में वड़े भी 5 मिनट के लिए डालें। फिर हलके हाथ से निचोड़ें।
- दही, मीठी व खट्टी चटनी, नमक, मिर्च व जीरा बुरक कर सर्व करें।