इस तरह घर पर ही बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मलाई कबाब #Recipe
By: Ankur Mon, 21 Sept 2020 6:15:26
कोरोना के बाद से ही सभी अपने घर में वो सबकुछ बनाना पसंद करते हैं जो वे बाहर रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं। लोग अभी बाहर खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोया मलाई कबाब की रेस्टोरेंट स्टाइल Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 8 सोया चॉप
- 150 मिली पानी निकला हुआ दही
- 20 ग्राम कश्मीरी मिर्च
- 15 ग्राम गरम मसाला
- 30 मिली क्रीम
- 15 ग्राम अदरक-लहसुन पेस्ट
- 5 ग्राम कसूरी मेथी
बनाने की विधि
- सोया चॉप को उबाल कर नर्म करें।
- मेरिनेशन के लिए दही में शेष सामग्री मिलाकर सोया चॉप्स को उसमें लपेटें और 3-4 घंटे के लिए अलग रख दें।
- सीख पर कोंच कर तंदूर में सुनहरा होने तक पकाएं।
- पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# स्वीट कॉर्न सूप के साथ करें सुबह की शुरुआत, बेहतर इम्यून बूस्टर #Recipe
# सन्डे स्पेशल में बनाए 'शेज़वान पोटैटो वेजीज़', स्नैक्स ऐसा जो दिन बना दे #Recipe
# मजेदार स्नैक्स में आजमाए पोटैटो पनीर फ्रिटर्स, लें स्वाद का चटकारा #Recipe
# नूडल्स स्प्रिंग रोल के साथ बनाए बच्चो का वीकेंड स्पेशल #Recipe
# हेल्थ कॉन्सियस हैं तो ट्राई करें 'मसूर दाल कटलेट', स्वाद और सेहत का संगम #Recipe