दिवाली स्पेशल : शाही टुकड़े के साथ कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe
By: Ankur Thu, 05 Nov 2020 5:39:23
आने वाले दिनों में दिवाली का पावन पर्व आने वाला हैं। दिवाली से पहले ही घरों में कई तरह की मिठाइयां बनने लगती हैं। इस कोरोनाकाल में सभी अपने घर पर ही मिठाई बनाना पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए शाही टुकड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से सभी का मुंह मीठा करा पाएंगे।
आवश्यक सामग्री
- तीन से चार ब्रेड की स्लाइस
- आधा लीटर दूध
- दो चम्मच चीनी या फिर शुगर फ्री
- एक से दो लच्छे केसर
- थोड़े से किशमिश
- थोड़े से काजू
- तलने के लिए रिफाइंड
बनाने की विधि
शाही टुकड़ा बनाने के लिए पहले ब्रेड को लेकर उनके किनारों को काट कर अलग कर दें। इसके बाद इन ब्रेड के मनचाहे चौकोर या तिकोने आकार के टुकड़े काट लें। अब एक पैन में रिफाइंड ऑयल को लेकर गर्म कर लें। अब इसमें ब्रेड के टुकड़ों को डालकर हल्का सुनहरा होने तक तलें। अब इन लाइट गोल्डन ब्रेड के टुकड़ों को एक टिश्यू पेपर पर निकालकर रख दें।
एक पैन में दूध, चीनी या फिर शुगर फ्री और केसर डालकर गर्म करें। अब इस दूध में किशमिश, काजू डालकर अच्छे से मिलाएं। अब एक प्लेट में ब्रेड के टुकड़ों को लगाकर उसके ऊपर इस दूध और केसर के मिश्रण को डालें। साथ ही कुछ टुकड़े ड्राई फ्रूट्स के ऊपर से सजाएं। तैयार है आपका शाही टुकड़ा। जो बनाने में आसान होने के साथ ही खाने में काफी स्वादिष्ट होगा।
ये भी पढ़े :
# घर बैठे लें मुबंई स्पेशल मसाला पाव का स्वाद, जानें बनाने का तरीका #Recipe
# इटालियन रेड सॉस पास्ता बनाएगा आपके वीकेंड को स्वाद से भरपूर #Recipe
# संडे स्पेशल में आजमाए मिनी सूजी पिज़्ज़ा, ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन #Recipe
# आपके भोजन की रौनक को बढ़ाएगा शाही पनीर, बनाए इस तरह #Recipe
# बच्चों को बहुत पसंद आएगा 'वेज पोहा कटलेट', स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe