नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान फलाहार में ले साबूदाना खीर का स्वाद #Recipe

By: Ankur Thu, 15 Oct 2020 5:23:56

नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान फलाहार में ले साबूदाना खीर का स्वाद #Recipe

आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आ रहा हैं। इन दिनों में भक्तगण मातारानी की भक्ति करते हुए व्रत-उपवास करते हैं। फलाहार के दौरान ऐसे आहार शामिल किए जाते हैं जो शरीर को ऊर्जा दे। आज इस कड़ी में हम आपके लिए साबूदाना खीर बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपको बेहतरीन स्वाद देगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

साबूदाना - 100 ग्राम
दूध - 2 कप
चीनी - 2 टेबलस्पून
इलाइची पाउडर - स्वाद के लिए
बादाम और काजू - 1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)

sabudana kheer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,साबूदाना खीर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में पानी और साबूदाना डालकर कुछ घंटों के लिए भिगोएं।
- अब एक पैन में दूध गर्म कर उसमें साबूदाना डालें।
- एक उबाल आने के बाद गैस की आंच कम करें।
- इसे चलाते हुए 8-10 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
- लीजिए आपकी साबूदाना खीर बन कर तैयार है।
- इसे ठंडा कर या गर्मा-गर्म सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान लें स्वादिष्ट कच्चे केले के पकौड़े का जायका #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : फलाहार में इस तरह बनाए साबूदाना कटलेट, बनेंगे बिना चिपके #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान फलाहार में शामिल करें यह डोसा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com