फलाहार में आजमाए 'साबूदाना फ्रूट बाउल', मिटेगी भूख #Recipe

By: Ankur Thu, 20 Feb 2020 2:35:53

फलाहार में आजमाए 'साबूदाना फ्रूट बाउल', मिटेगी भूख #Recipe

आज प्रदोष का व्रत हैं और कल महाशिवरात्रि का। ऐसे में लगातार व्रत होने से शरीर की ऊर्जा कम होने लगती हैं। इसलिए आपको फलाहार में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत होती हैं जो पेट भरने के साथ ही शरीर को ऊर्जा प्रदान करें। इसलिए आज हम आपके लिए 'साबूदाना फ्रूट बाउल' की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

एकादशी व्रत के लिए बनाए फलाहारी नमकीन पूरी #Recipe

'गोल्डन मिल्क' करेगा कोरोना वायरस से आपका बचाव #Recipe

आवश्यक सामग्री

- 1/2 कप साबूदाना
- 1/2 कप नारियल का दूध
- 3 बड़े चम्मच कंडैंस्ड मिल्क
- थोड़े काजूबादाम के टुकड़े
- थोड़े से कटे फल सेब, अनार, संतरा, पाइनऐप्पल

बनाने की विधि

- साबूदाने को पानी में भिगो कर उबाल लें। छलनी में डाल कर ठंडे पानी से धो लें।
- एक कड़ाही में कंडैंस्ड मिल्क और नारियल का दूध डाल कर गरम करें।
- फिर साबूदाना डाल कर 1-2 मिनट तक चला लें।
- फिर कटे फल और काजूबादाम डाल कर परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com