राखी स्पेशल : रबड़ी वाली खीर ला देगीं मुंह में पानी #Recipe

By: Ankur Thu, 30 July 2020 6:55:22

राखी स्पेशल : रबड़ी वाली खीर ला देगीं मुंह में पानी #Recipe

जब भी कभी कुछ स्वादिष्ट देखते हैं तो मुंह में पानी आने लगता हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में राखी पर ऐसे कई व्यंजन बनाए जाएंगे जिनका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट रबड़ी वाली खीर बनाने की Recipe लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

रबड़ी - 250 ग्राम
चावल - 50 ग्राम
चीनी - 100 ग्राम
इलायची पाउडर - आधा चम्मच
किशमिश - थोड़ी सी
बादाम - थोड़े से
काजू - थोड़े से
दूध - 1 लीटर

rabri kheer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,रबड़ी खीर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

चावल को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लें। दूध को एक बड़े पैन में डाल कर उबालने के लिए रख दें। दूध में उबाल आने पर पिसे चावल उसमें डाल दें और अच्छी तरह चलाते हुए मिला लें। अब दूध को हर 1-2 मिनिट में चलाते रहें और गैस की आंच को मीडियम में ही रखें। काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लें। जब चावल पक जाएं, दूध और चावल मिल कर एक हो जाय तब कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश खीर में डाल दें। चावल और मेवे सभी मुलायम हो जाने पर और खीर गाढ़ी हो जाने पर गैस बंद कर दें।

अब खीर में चीनी डाल दें और इलाइची पाउडर भी मिक्स कर लें। खीर को 2 से 3 मिनिट के लिए ढककर रख दें ताकि चीनी घुल जाए। थोड़ी देर बाद ढक्कन खोलकर खीर को अच्छी तरह से एक बार फिर चला लें। खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद इसमें रबड़ी डाल कर मिला लें। खीर बनकर तैयार है। इसे एक सुंदर बाउल में निकाल लें। इसके बाद बारीक कटे हुए काजू-बादाम से सजाएं और सर्व करें। रबड़ी खीर ठंडी और गरम दोनों ही तरह की अच्छी लगती है। हालांकि ठंडी खीर का मजा ही कुछ और होता है।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार होंगे स्वादिष्ट 'कोकोनट मिल्क राइस' #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में आजमाए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में इस बार बनाए वॉलनट पुडिंग केक #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : रिश्तों में मिठास घोलेगी ब्रेड चमचम #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com