Holi 2020 : पूरन पोली के स्वाद से बनाए होली को मजेदार #Recipe

By: Ankur Wed, 26 Feb 2020 2:39:25

Holi 2020 : पूरन पोली के स्वाद से बनाए होली को मजेदार #Recipe

त्यौंहार आने पर घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और मेहमानों का स्वागत किया जाता हैं। आने वाले दिनों में होली का त्यौंहार आने वाला हैं। ऐसे में आप मेहमानों को पूरन पोली का बेहतरीन स्वाद चखा सकते हैं जो उन्हें बहुत पसंद आएगा। इसलिए आज हम आपके लिए पूरन पोली बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

मीठे में बनाए 'एप्पल रबड़ी', शिवरात्रि व्रत का ले आनंद #Recipe

इस तरह बनाए स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा, बन जाएंगे इसके स्वाद के दीवाने #Recipe

आवश्यक सामग्री

- चने की दाल 200 ग्राम
- 300 ग्राम आटा
- 300 ग्राम शक्कर
- 300 ग्राम शुद्ध घी
- 6-7 पिसी हुई इलायची
- 2 ग्राम जायफल
- 8-10 केसर के लच्छे

puran poli recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,holi special ,पूरन पोली रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, होली स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में चने की दाल को अच्छी तरह से धोकर, दाल से डबल पानी लेकर कम आंच पर 30 से 35 मिनट पकने दें। 2-3 सीटी लेने के बाद गैस बंद कर दें।
- कुकर ठंडा होने के बाद चना दाल को स्टील की छन्नी में निकाल लें ताकि उसका सारा पानी निकल जाए। दाल जब ठंडी हो जाए, तब उसमें 300 ग्राम शकर में से 150 ग्राम शकर मिलाकर मिक्सी में पीस लें। पीसी हुई दाल के मिश्रण को एक कड़ाही में निकालकर उसमें बची हुई 150 ग्राम शक्कर भी मिला दें। इस प्रकार पूरी 300 ग्राम शकर भी मिला दें।
- अब इस मिश्रण को कम आंच पर औटाएं यानी तब तक पकाएं, जब तक पूरन की गोली न बनने लगे। जब पूरन बन जाए तब आंच से उतार लें और ठंडा करें। ऊपर से जायफल, इलायची, केसर डालकर मिश्रण के आवश्यकतानुसार 10-12 गोले बना लें।

पूरन पोली बनाने के लिए

एक थाली में मैदे की छन्नी से छना आटा लें। उसमें 1 बड़ा चम्मच शुद्ध घी का मोयन डालकर रोटी के आटे जैसा गूंथ लें। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर 1-1 लोई में 1-1 पूरन का गोला रखकर आटा लगाकर मोटी रोटी की तरह बेल लें। अब गरम तवे पर धीमी आंच पर शुद्ध घी लगाकर दोनों तरफ गुलाबी सेंक लें। इस प्रकार सभी पूरनपोली (पूरनपोळी) बना लें। पूरनपोली अब अच्छी ज्यादा मात्रा में घी लगाकर कढ़ी या आमटी के साथ परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com