वीकेंड की शाम को बनाए क्रंची पनीर नगेट्स के साथ स्पेशल #Recipe

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 4:37:18

वीकेंड की शाम को बनाए क्रंची पनीर नगेट्स के साथ स्पेशल #Recipe

आईपीएल का सीजन जारी हैं और वीकेंड आ चुका हैं तो मैच देखने के साथ कुछ स्नैक्स मिल जाए तो क्या कहनें। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए क्रंची पनीर नगेट्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके वीकेंड की शाम को स्पेशल बनाने का काम करेगी और मैच का मजा बढ़ाएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

मेरिनेशन के लिए सामग्री

- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 8-10 पनीर क्यूब्स

paneer nuggets recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर नगेट्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

अन्य सामग्री

- 1/4 कप कॉर्नफ्लोर
- टेबलस्पून मैदा
- आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- आधा कप पानी
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- मेरिनेशन की सारी सामग्री मिलाएं। पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक फ्रिज में रखें।
- एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा, कालीमिर्च पाउडर, नमक और आधा कप पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं।
- मेरिनेटेड पनीर क्यूब्स को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में अच्छी तरह से लपेट लें।
- कड़ाही में तेल गरम करके पनीर नगेट्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
- हरी चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बना सकते हैं स्वादिष्ट मिल्क केक, जमनें आसान तरीका #Recipe

# बंगाली लोकप्रिय डिश 'चिंगरी मलाई करी' के साथ बनाए भोजन को स्पेशल #Recipe

# सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# झटपट तैयार होगी रेस्टोरेंट जैसी चीज गार्लिक ब्रेड, वो भी बिना ओवन #Recipe

# स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना हैं बादाम शेक, जानें बनाने का आसान तरीका #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com