'पनीर मसाला डोसा' देगा आपको बेहतरीन स्वाद #Recipe

By: Ankur Thu, 13 Feb 2020 12:45:33

'पनीर मसाला डोसा' देगा आपको बेहतरीन स्वाद #Recipe

सर्दियों का मौसम है और गर्मागर्म एवं चटपटे व्यंजन सभी को पसंद आते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'पनीर मसाला डोसा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि बच्चों का दिल जीतने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है। तो आइये जानते हैं 'पनीर मसाला डोसा' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप कच्चा चावल
- 1 कप उबला हुआ चावल
- 1 कप कसा हुआ पनीर
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- 1 टी स्पून कटी हुई हरी धनिया
- रोस्ट करने के लिए तेल
- स्वादानुसार नमक

paneer masala dosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर मसाला डोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- कच्चे चावल और उबले हुए चावल को एक साथ दो घंटे के लिए भिगो दें।
- फिर दोनों को पीस कर बारीक पेस्ट बना लें।
- आवश्यक हो तो पीसते वक्त थोड़ा सा नमक मिलाएं।
- अब पनीर, हरी मिर्च, कटी धनिया को चावल पेस्ट में अच्छी तरह मिला दें।
- अब डोसा पैन (भारी छिछला हुआ तवा) को गर्म करें और एक बड़ा चम्मच भर कर डोसा पेस्ट को तवे पर उड़ेलें और गोलाई में घुमाते हुए फैलाएं।
- हलका मोटा ही रखें, अब डोसा के चारों ओर थोड़ा तेल फैलाएं।
- धीमी आंच में ठीक से पकने दें।
- अब इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ गरमागरम सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com