पनीर मखमली के साथ करवा चौथ पर दें पत्नी को सरप्राइज #Recipe

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 5:13:52

पनीर मखमली के साथ करवा चौथ पर दें पत्नी को सरप्राइज #Recipe

सुहागन महिलाओं का पर्व करवा चौथ कल मनाया जाना हैं जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में पति की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि उनके खुश किया जाए। इसका सबसे अच्छा तरीका हैं उनके लिए खाने में कुछ स्पेशल बनाया जाए जो वे व्रत तोड़ने के बाद खाएं। ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर मखमली बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे आप करवा चौथ पर पत्नी को सरप्राइज दें सकेंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप पनीर (बड़े व चोकौर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 टीस्पून तेल
- 3 प्याज़ (स्लाइस में कटे हुए)
- डेढ़ टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा कप दूध
- नमक स्वादानुसार
- थोड़े-से अनियन रिंग्स (गार्निश के लिए)

paneer makhmali recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020 ,पनीर मखमली रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020

ग्रीन पेस्ट बनाने के लिए (मिक्सर में सबको मिलाकर पीस लें)

- 2 कप हरा धनिया
- 1/2 कप पुदीने के पत्ते
- 3-4 हरी मिर्च
- 1/4 कप दही और काजू
- अदरक का 1 टुकड़ा
- 4-5 लहसुन की कलियां
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार

बनाने की विधि

- ग्रीन पेस्ट में पनीर के टुकड़ों को मेरिनेट करके 20 मिनट तक रखें।
- पैन में तेल और बटर गरम करके कटा हुआ प्याज़ डालकर 2-3 मिनट तक तेज़ आंच पर भून लें।
- मेरिनेटेड पनीर, दूध, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकाएं।
- अनियन रिंग्स से गार्निश करके बटर नान या परांठे के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# डिनर का मजा बढ़ाएगा मुगलई स्टाइल में बना चिकन कोरमा #Recipe

# घर बैठे लें मुबंई स्पेशल मसाला पाव का स्वाद, जानें बनाने का तरीका #Recipe

# इटालियन रेड सॉस पास्ता बनाएगा आपके वीकेंड को स्वाद से भरपूर #Recipe

# संडे स्पेशल में आजमाए मिनी सूजी पिज़्ज़ा, ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन #Recipe

# आपके भोजन की रौनक को बढ़ाएगा शाही पनीर, बनाए इस तरह #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com