बरसात का मजा बढ़ाएगा गर्मागर्म 'ओट्स ऑमलेट', स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe
By: Ankur Tue, 14 July 2020 6:28:25
बरसात के इन दिनों में ठंडक होने के बाद सभी को कुछ गर्म-गरम खाने की चाहत उठती हैं। तो इस समय ऐसे आहार की जरूरत होती हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी दे। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'ओट्स ऑमलेट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 अंडे
- 1/4 कप ओट्स
- 3-4 टेबलस्पून दूध
- नमक स्वादानुसार
- चुटकी भर हल्दी
- 1/2 टीस्पून ऑरगेनो
- 1/8 टीस्पून काली मिर्च
- जरूरतभर तेल
- 2 टीस्पून बारीक कटा प्याज
- 2 टीस्पून बारीक कटा प्याज
- 2 टीस्पून बारीक कटी गाजर
- 2 टीस्पून बारीक कटी शिमला मिर्च
- 2 टमाटर
- 2 हरी मिर्च
- बारीक कटा हुआ हरा धनिया
बनाने की विधि
- एक बोल में अंडा छोड़कर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब अंडा डालकर चलाएं।
- गर्म पैन में तेल डालकर उसमें अंडे का बैटर फैलाएं।
- टमाटर को दो टुकड़ों में काटकर तेल में सॉते कर तैयार ऑमलेट पर सजाएं।
- ओट्स ऑमलेट पर धनिया पत्ती से गॉर्निश कर टमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# इवनिंग स्नैक्स का बेहतरीन ऑप्शन हैं 'पनीर चीज ब्रेड रोल' #Recipe
# गर्मियों में ठंडक दिलाएगा 'मिक्स्ड वेज रायता' #Recipe
# ब्रेकफ़ास्ट में इस बार ट्राई करें स्टफ्ड चिली चीज़ परांठा #Recipe
# स्नैक्स में आजमाए मसाला ब्रेड, बदल देगी मुंह का जायका #Recipe
# इस बरसात में ले गर्मागर्म 'मूंगदाल की पकौड़ियों' का स्वाद #Recipe