चाइनीज़ स्पेशल में ट्राई करें नूडल्स मोमोज़, लें इसके साथ मैच का मजा #Recipe

By: Ankur Wed, 14 Oct 2020 4:24:17

चाइनीज़ स्पेशल में ट्राई करें नूडल्स मोमोज़, लें इसके साथ मैच का मजा #Recipe

आईपीएल का सीजन जारी हैं और हर दिन घर में मैच के दौरान अलग माहौल देखने को मिलता हैं। मैच के साथ स्नैक्स में कुछ बेहतरीन मिल जाए तो मजा और भी बढ़ जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चाइनीज़ स्पेशल नूडल्स मोमोज़ बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह आपको नूडल्स और मोमोज़ का स्वाद एक साथ देगा।

कवरिंग के लिए सामग्री

- 1 कप मैदा
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून तेल
- पानी आवश्यकतानुसार
- 1 टेबलस्पून मैदा (बुरकने के लिए)

noodle momos recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,नूडल्स मोमोज़ रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

स्टफिंग के लिए सामग्री

- 2 टीस्पून तेल
- 4 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
- आधा प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 गाजर (कद्दूकस किए हुए)
- 1/4 कप पत्तागोभी (कद्दूकस किए हुए)
- डेढ़ कप पानी
- 1 पैकेट नूडल्स
- 1 पैकेट नूडल्स मसाला
- आधा टेबलस्पून सोया सॉस
- 1 टेबलस्पून विनेगर
- 1 टेबलस्पून चिली सॉस

बनाने की विधि

- मैदा, नमक, तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें।
- 2 घंटे तक ढंककर रखें।
- स्टफिंग के लिए कड़ाही में तेल गरम करके लहसुन और सारी सब्ज़ियां डालकर तेज़ आंच पर भून लें।
- थोड़ा-सा पानी मिलाकर सब्ज़ियों को पकाएं।
- नूडल्स और नूडल्स मसाला डालकर पकाएं। नूडल्स के नरम और पानी सूखने पर दोनों सॉस और विनेगर मिलाएं।
- 1-2 मिनट बाद आंच से उतार लें।
- मोमोज़ के लिए गुंधे हुए मैदा की लोई लेकर बेल लें।
- 1 टेबलस्पून स्टफिंग करके पोटली का शेप दें।
- मोमोज़ को चिकनाई लगी थाली में रखकर स्टीम में 10-12 मिनट तक पकाएं।
- ठंडा होने पर स्टीमर को आंच से उतार लें। 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
- गरम-गरम मोमोज़ को शेज़वान चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# कश्मीरी साग देती हैं लाजवाब स्वाद, बिना तारीफ किए नहीं रह पाएगा कोई #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : फलाहार में इस तरह बनाए साबूदाना कटलेट, बनेंगे बिना चिपके #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान फलाहार में शामिल करें यह डोसा #Recipe

# ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं गुजरात का स्पेशल 'खमन ढोकला' #Recipe

# स्नैक्स में आजमाए कटहल के शामी कबाब, वीकेंड पर लें मैच का आनंद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com